|
 |
(GMT+08:00)
2008-01-23 12:14:38
|
श्रीलंका सरकार सैनिक मध्यम के जरिए जातीय मुठभेड़ का समाधान नहीं करेगी
cri
श्रीलंकाई राष्ट्रपति श्री राजापाक्सा ने 22 जनवरी को कहा कि हालांकि सरकार एकतरफा तौर पर लिट्टे के साथ संपन्न फायरबंदी समझौते से हटी है, लेकिन सरकार सैनिक माध्यम के जरिए जातीय मुठभेड़ का समाधान करने की कोशिश नहीं कर रही है । श्री राजापाक्सा ने श्रीलंका की मीडिया संस्थानों और श्रीलंका स्थित प्रमुख विदेशी मीडिया संस्थानों के प्रधानों के साथ मुलाकात में कहा कि उन्हें विश्वास नहीं है कि सैनिक माध्यम के जरिए मुठभेड़ का समाधान किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि श्रीलंका सरकार को पहले आतंकवाद को खत्म करना चाहिए और बाद में तमिल समस्या का राजनीतिक समाधान पेश किया जा सकेगा। श्री राजापाक्सा ने कहा कि इस समय वे बहुदलीय प्रतिनिधि कमेटी द्वारा तमिल सवाल का राजनीतिक समाधान पेश करने का इंतजार कर रहे हैं।
|
|
|