• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-23 12:08:19    
श्री हू चिन थाओ ने कहा कि देश की सांस्कृतिक सोफ्ट पॉवर को उन्नत किया जाना चाहिए

cri

 चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने 22 तारीख को पेइचिंग में कहा कि समाजवादी मूल्य अवधारण व्यवस्था के निर्माण पर जोर देना चाहिए, सृजनात्मक सुधार व समाजवादी सांस्कृतिक समृद्धि को आगे बढ़ाना चाहिए, देश की राष्ट्रीय सांस्कृतिक सोफ्ट पॉवर को उन्नत करना चाहिए, ताकि चीनी विशेषता वाले समाजवादी कार्य के निर्माण के लिए जबरदस्त सांस्कृतिक वैचारिक गारंटी दी जा सके ।
    श्री हू चिनथाओ ने राष्ट्रीय प्रचार कार्य सम्मेलन में उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि चीन में राष्ट्रीय शक्तिशाली होने व चीनी राष्ट्र के पुनरूत्थान, जनता के सुख व सामाजिक सामंजस्य के लिए विचारधारा व भावना का प्रोत्साहन किया जाना चाहिए, इस के साथ ही मानवीय आधार पर विभिन्नताओं व विविधताओं का सम्मान कर जनता को सांस्कृतिक विकास में प्राप्त उपलब्धियों का उपभोग करने देना चाहिए, ताकि मानव के सर्वांगीण विकास को आगे बढ़ाया जा सके ।
    उन्होंने बल देते हुए कहा कि चीन में समूची पार्टी व देश की विभिन्न जातियों की एकता वाली समान विचारधारा के आधार को मजबूत किया जाना चाहिए, सभ्य शिष्टाचार का प्रशिक्षण किया जाना चाहिए, सार्वजनिक सांस्कृतिक सेवा का निर्माण किया जाना चाहिए और जनता के बुनियादी सांस्कृतिक हितों व अधिकारों की गारंटी की जानी चाहिए ।