• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-22 19:08:50    
चीन शुरु से राजनयिक वार्ता से ईरानी नाभिकीय समस्या का समाधान करने का पक्ष लेता आया है

cri

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग य्वू ने 22 तारीख को पेइचिंग में दोहराया कि चीन हमेशा से राजयनिक वार्ता के जरिये ईरानी नाभिकीय समस्या का समाधान करने का पक्ष लेता आया है।

सुश्री च्यांग य्वू ने एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन, अमरीका, ब्रिटेन, फ्रांस, रुस व जर्मनी छह देशों के विदेश मंत्रियों ने 22 तारीख को जर्मनी की राजधानी बर्लिन में एक बैठक बुलाने का निर्णय लिया जहां वे ईरान की नाभिकीय समस्या पर सलाह मश्विरा करेंगे। चीन का मानना है कि छह देशों के विदेश मंत्रियों का सम्मेलन ईरानी नाभिकीय समस्या का समाधान करने का राजनयिक तरीका है। चीन आशा करता है कि वर्तमान विदेश मंत्रियों का सम्मेलन ईरानी नाभिकीय परिस्थिति का संजीदगी से व यथार्थपरक आकलन कर सकेगा, राजनयिक प्रयास के जरिये उपलब्धियां प्राप्त कर सकेगा और ईरानी नाभिकीय समस्या का चतुर्मुखी व अच्छी तरह समाधान करने को बढ़ावा देगा। चीन इस लक्ष्य को साकार करने के सुझावों व आह्वानों का समर्थन करता है।

सुश्री च्यांग य्वू ने कहा कि चीन का मानना है कि ईरानी नाभिकीय समस्या अब एक कुंजीभूत काल में है। आशा है कि ईरान समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय समान प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि चीन का मानना है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा-परिषद की संबंधित कार्यवाइयों को ईरानी नाभिकीय समस्या के चतुर्मुखी , चिरस्थायी व अच्छी तरह समाधान के लिए मददगार होना चाहिए।