• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-22 19:02:49    
पाकिस्तान के साथ चतुर्मुखी सहयोग करना चीन की निश्चित नीति है

cri

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग य्वू ने 22 तारीख को पेइचिंग में कहा कि पाकिस्तान चीन का रणनीतिक सहयोग साझेदार है, चीन व पाकिस्तान के बीच चतुर्मुखी सहयोग को आगे बढ़ाना चीन की निश्चित नीति है। चीन पाकिस्तान के साथ चीन-पाक रणनीतिक सहयोग साझेदारी संबंधों को निरंतर गहरा करने के लिए समान प्रयास करने को तैयार है।

उसी दिन आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में एक संवाददाता ने पूछा कि अभी भारतीय प्रधान मंत्री ने चीन की यात्रा की है। चीन व भारत के संबंधों में हो रहे तेज विकास का चीन व पाकिस्तान के संबंधों के विकास पर असर पड़ेगा या नहीं।

इस सवाल का जवाब देते हुए सुश्री च्यांग य्वू ने कहा कि चीन व भारत दो बड़े विकासमान और महत्वपूर्ण पडो़सी देश हैं और दोनों के संबंधों में सुधार व विकास होना, विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करना न केवल एक दूसरे के कल्याण से मेल खाता है, बल्कि इस क्षेत्र की शांति, स्थिरता व समृद्धि के लिए भी लाभदायक है। सुश्री च्यांग य्वू ने साथ यह भी कहा कि चीन भारत व पाकिस्तान का पड़ोसी देश होने के नाते, हमेशा से भारत-पाक संबंधों में सुधार की आशा करता आया है।