• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-22 18:30:17    
ब्रितानी प्रधान मंत्री की भारत यात्रा से दो देशों के संबंध उन्नत

cri

ब्रितानी प्रधान मंत्री गोर्डन ब्राउन ने 21 तारीख को भारत की यात्रा समाप्त की ।दोनों देशों की सरकारों ने संयुक्त ब्यान जारी कर कहा कि दोनों देश विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढाकर आपसी रणनीतिक सहयोग साझेदारी मजबूत करेंगे ।

संयुक्त ब्यान में कहा गया है कि दोनों देशों के आर्थिक संपर्क में विस्तार और ब्रिटेन में प्रवासी भारतीयों की संख्या में वृद्धि के साथ-साथ दोनों देशों के संबंधों का स्थिरता से विकास हो रहा है ।पिछले पांच साल में द्विपक्षीय व्यापार एक गुणा बढा है ।ब्रिटेन अब भारत का तीसरा बडा वैदेशिक निवेशक है ,जबकि भारत ब्रिटेन के बडे निवेशक देशों में से एक बन गया है ।दोनों देशों का आर्थिक संबंध प्रगाढ़ हो रहा है ।

दोनों देशों के प्रधान मंत्रियों ने सोमवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि द्विपक्षीय संबंधों को बढाने के लिए दोनों देश शिक्षा ,तकनीक व विज्ञान ,व्यापार व पूंजी जैसे क्षेत्रों के सहयोग को प्राथमिकता देंगे ।श्री ब्राउन ने बताया कि आइ टी ,जैव-विज्ञान ,तकनीक ,उत्पादन ,बुनियादी संस्थापनों का निर्माण ,ऊर्जा ,चिकित्सा व स्वास्थ्य ,कृषि व उच्च शिक्षा के क्षेत्रों में सहयोग की विशाल गुंजाइश है ।दोनों देशों के उद्यमी अब 10 अरब अमरीकी डॉलर मूल्य वाली सहयोगी परियोजनाओं पर विचार कर रहे हैं और इस बाबत जल्द ही समझौता संपन्न होने की संभावना है ।उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में आत्मविश्वास से भरे भारत और ब्रिटेन को समानता के आधार पर द्विपक्षीय सहयोग से लाभ मिलेगा .ध्यान रहे 20 तारीख को श्री ब्राउन ने घोषणा की थी कि भावी तीन साल में ब्रिटेन भारत को आर्थिक विकास ,गरीबी उन्मूलन और स्वास्थ्य व शिक्षा के विकास के लिए 1 अरब 60 करोड अमरीकी डॉलर की विकास राहत पूंजी प्रदान करेगा।

द्विपक्षीय संपर्क को बढाने के लिए भारत और ब्रिटेन ने उन्नत शिक्षा की अध्यापन संसाधन विकास परियोजना से संबंधित एक मैमोरंडम पर हस्ताक्षर किए ताकि शिक्षा खासकर अंग्रेजी शिक्षा जगत में सहयोग व व्यक्तियों की आवाजाही को मजबूत किया जा सके ।सूत्रों के अनुसार ब्रितानी सरकार ने भारत को कम से कम एक इंजीनियरिंग कॉलेज ,एक वैज्ञानिक शिक्षा व अनुसंधान संस्था और एक चतुर्मुखी विश्वविद्यालय की स्थापना में मदद देने का वायदा किया है .

श्री ब्राउन ने सोमवार को भारतीय औद्योगिक व वाणिज्य जगत द्वारा उन के सम्मान में दिए गए सुबह के एक भोज में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ,विश्व बैक व जी 8 ग्रुप जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं व संगठनों को सुधारने की अपील की ताकि वे एशिया के पुनरूत्थान से पैदा होने वाली नयी स्थिति के अनुकूल हो सकें .उन का कहना है कि हम विश्वव्यापी संस्थाओं में प्रतिनिधित्व बढा सकते हैं और इसे बढाना ही है ।उन का कहना है कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद स्थापित खेल के नियम और अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं सिर्फ शीतयुद्ध काल से मेल खाते थे और वर्तमान स्थिति के अनुकूल उन को पूरी तरह सुधारना है ।

भारत यात्रा के दौरान श्री ब्राउन और श्री मनमोहन सिंह ने जलवायु में बदलाव ,आतंकवाद का संयुक्त विरोध और पाकिस्तान व म्यांमार की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया।आतंकवाद के खिलाफ दोनों पक्षों ने सूचनाओं व अनुभवों के आदान-प्रदान को बढाने और द्विपक्षीय व बहुपक्षीय ढांचे में संयुक्त रूप से आतंकवादी संघर्ष चलाने पर सहमति प्राप्त की ।श्री ब्राउन ने दोहराया कि ब्रिटेन अंतरराष्ट्रीय मामलों में भारत की अधिक बडी भूमिका, काले धन की रोकथाम व आतंकवादियों के पूंजी माध्यम को रोकने के लिए स्थापित वित्तीय कार्यवाही वाले विशेष समूह में भारत की भागीदारी का समर्थन करता है .