श्रीलंकाई सेना ने 22 जनवरी को कहा कि सरकार विरोधी संगठन लिट्टे के सशस्त्र व्यक्तियों ने दक्षिण-पूर्व श्रीलंका में तीन पुलिस कर्मियों को मार डाला।
श्रीलंकाई सेना के प्रवक्ता ने कहा कि 21 तारीख की रात को यूवा प्रांत के मोनारगला क्षेत्र में लिट्टे के कुछ सशस्त्र व्यक्तियों ने गश्त लगा रहे पुलिस कर्मियों पर अचानक हमला किया, जिससे 3 पुलिस कर्मी मारे गए।
इस महीने की 16 तारीख को श्रीलंका सरकार द्वारा फायरबंदी समझौते को औपचारिक रूप से रद्द किए जाने के दिन लिट्टे के इन सशस्त्र व्यक्तियों ने उक्त क्षेत्र में एक नागरिक गाड़ी पर हमला किया, जिससे 27 लोग मारे गए और अन्य 60 घायल हुए थे। इस के बाद उन्होंने इस क्षेत्र पर लगातार हमले किए, जिनमें 17 आम लोग मारे गए और अन्य अनेक घायल हुए हैं।
|