• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-22 16:08:37    
चीन उत्पादन में हुई सुरक्षा समस्याओं के निपटारे पर जोर देगा

cri

चीनी राष्ट्रीय उत्पादन सुरक्षा निगरानी व प्रबंधन ब्यूरो के प्रधान श्री ली ईचुंग ने 22 तारीख को पेइचिंग नें कहा कि चीन सरकार के फैसले के अनुसार वर्ष 2008 उत्पादन में उत्पन्न होने वाली सुरक्षा समस्याओं का निपटारा करने वाला विशेष वर्ष है । इस के लिए चीन के उत्पादन सुरक्षा निगरानी विभाग उत्पादन के दौरान उत्पन्न होने वाली सुरक्षा संबंधी समस्याओं के निपटारे पर जोर देंगे और देश भर में सुरक्षित उत्पादन की स्थिति को बेहतर बनाने की भरसक कोशिश करेंगे ।

22 तारीख को पेइचिंग में आयोजित चीनी राज्य परिषद के प्रेस कार्यालय की न्यूज ब्रिफींग में श्री ली ईचुंग ने कहा कि हालांकि इधर के सालों में चीन की सुरक्षित उत्पादन की स्थिति सुधर जा रही है , फिर भी बहुत सी समस्याएं मौजूद हैं । पिछले साल में हुई कुछ उत्पादन दुर्घटनाओं की जांच पड़ताल से पता चला है कि इन दुर्घटनाओं का एक मुख्य कारण कुछ बिचौली संस्थाओं और निगरानी संस्थाओं की लापरवाही और दुर्घटना वाले कारोबारों में सुरक्षा प्रबंधन व्यवस्था की गड़बड़ी है। इन समस्याओं का समाधान करना इस साल का मुख्य मुद्दा है । उन्हों ने कहाः

भारी दुर्घटना के निहित कारण को खत्म करने से दुर्घटना को घटित होने से रोका जा सकता है और सुरक्षा की दर बढ़ायी जा सकती है । चीनी राज्य परिषद की सुरक्षित उत्पादन कमेटी ने इस साल को उत्पादन में हुई दुर्घटनाओं के निहित कारणों का निपटारा करने वाला वर्ष बनाया । हम लगन से दुर्घटना के निहित कारणों की जांच करने और उन्हें मिटाने की कोशिश करेंगे और रोकथाम पर जोर देते हुए भारी दुर्घटना को मिटाएंगे , ताकि देश भर में उत्पादन की सुरक्षा स्थिति और सुधर जाएं और जानी माली सुरक्षा की गारंटी की जाए ।

श्री ली ईचुंग ने कहा कि वर्ष 2003 से चीन में उत्पादन के दौरान हुई दुर्घटनाओं की दर लगातार घटती जा रही है । 2007 में चीनी सुरक्षा निगरानी विभागों ने उत्पादन सुरक्षा की निगरानी पर जोर लगाया ,जिस के परिणामस्वरूप पिछले साल उत्पादन के दौरान हुई दुर्घटनाओं की दर 2002 से 33 प्रतिशत घट गयी और मृतकों की संख्या में 27 प्रतिशत की कटौती हुई । इस तरह देश में सुरक्षित उत्पादन के लिए निर्धारित लक्ष्य बुनियादी तौर पर प्राप्त हुआ । भारी दुर्घटनाओं पर अच्छा नियंत्रण किया गया । लेकिन श्री ली ने यह भी कहा कि फिर भी पिछले साल में देश में हुई उत्पादन संबंधी दुर्घटनाओं की कुल तादाद काफी बड़ी है और भारी दुर्घटना पर कारगर रूप से अंकुश नहीं लग गयी । कुछ स्थानों व व्यवसायों में सुरक्षित उत्पादन की स्थिति अच्छी नहीं है ।

चीनी निरीक्षण मंत्रालय के उप मंत्री श्री वांग वी ने न्यूज ब्रिफ्रींग में कहा कि हाल के सालों में चीन में उत्पादन के दौरान हुई दुर्घटनाओं के अनेक कारण पाये गए हैं, जिन में सुरक्षित उत्पादन पर कम महत्व देना , सुरक्षा की गारंटी के लिए निवेश कम , गड़बड़ प्रबंधन , उत्पादन नियमों का उल्लंघन और कुछ सरकारी निगरानी विभागों के कर्मचारियों की लापरवाही , निगरानी व प्रबंधन पर ध्यान नहीं देना एवं पदों का दुरूपयोग आदि शामिल हैं ।वर्ष 2008 में चीनी निरीक्षण मंत्रालय इन समस्याओं के निपटारे पर जोर लगाएगा । उन्हों ने कहाः

चीनी निरीक्षण मंत्रालय ने भारी दुर्घटनाओं की जांच व निपटारे में सक्रिय रूप से भाग लेने के साथ साथ गंभीरता के साथ निरीक्षण का कर्तव्य निभाया है, सुरक्षित उत्पादन को ठोस रूप देने के लिए बढावा दिया और कड़ाई से कानून कायदे के उल्लंघन वाली कार्यवाहियों की जांच कर कुछ नेतृत्वकारी कार्यकर्ताओं के पद दुरूपयोग मामलों तथा सरकारी अधिकारियों व व्यापारियों के सांठगांठ मामलों का निपटारा किया । भविष्य में मंत्रालय अपने निरीक्षण कार्य पर और जोर लगाएगा और दुर्घटनाओं की जांच के काम में न्यायिक संस्थाओं के साथ घनिष्ट सहयोग करेगा और सरकारी अधिकारियों व कारोबारियों के बीच सांठगांठ और भ्रष्टाचार के मामलों की गहन जांच करेगा तथा उत्पादन में कानूनों व नियमों के उल्लंघन की कार्यवाहियों के खिलाई कड़ी कार्यवाई करेगा और जनता की जानी माली सुरक्षा की गारंटी देगा तथा सामाजिक सामंजस्य व स्थिरता की रक्षा के लिए निरंतर प्रयत्न करेगा ।

श्री वांग वी ने यह भी कहा कि इन सालों की जांच पड़ताल से पता चला है कि उत्पादन में हुई दुर्घटनाओं के कारणों में सरकारी अधिकारियों व कारोबारियों का सांठगांठ और सत्ता अधिकारों व धन दौलत का लेन देन की भ्रष्टाचार समस्या मौजूद है । इन समस्याओं के खिलाफ चीन के संबंधित विभागों ने सिलसिलेवार प्रबल कदम उठाए हैं और बहुत से कानून कायदे बना कर पद दुरूपयोग और सरकारी अधिकारियों व कारोबारियों के सांठगांठ की रोकथाम पर जोर दिया है ।