|
|
(GMT+08:00)
2008-01-22 13:39:51
|
श्री वर्ब्रुगन का कहना है कि पेइचिंग ऑलंपियाड चीन को मूल्यवान संपत्ति प्रदान करेगा
cri
अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह की समन्वय समिति के अध्यक्ष श्री वर्ब्रुगन ने स्थानीय समय के अनुसार 21 तारीख को जैनेवा में आयोजित चीन के वाणिज्य मौका मंच में कहा कि वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह सारे विश्व के लिए अहम घटना है, और चीन के लिए भी मौका है जिस से चीन को मूल्यवान संपत्ति प्रदान की जाएगी । श्री वर्ब्रुगन ने कहा कि चीन ने पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह के लिए बड़ी तादाद में काम किए , बुनियादी संस्थापनों का निर्माण किया और शहरों के यातायात को सुधारा है । इस के साथ ही पेइचिंग ने पर्यावरण की चुनौती के मुकाबले के लिए भी उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की है और वह चीन के अन्य स्थलों के लिए एक आदर्श मिसाल बना है। श्री वर्ब्रुगन ने कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह का प्रभाव चिरस्थाई होगा । चीन के करीब 40 करोड़ युवाओं ने ऑलंपिक खेल समारोह के तैयारी कार्यों में भाग लिया. यह भी एक किस्म की मूल्यवान संपत्ति है ।
|
|
|