|
 |
(GMT+08:00)
2008-01-22 11:09:50
|
 |
श्री मुशर्रफ़ ने यूरोपीय संघ के सामने दोहराया कि पाकिस्तान स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव आयोजित करेगा
cri
यूरोप की यात्रा कर रहे पाक राष्ट्रपति श्री मुशर्रफ़ ने 21 तारीख को ब्रुसेल्स में दोहराया कि जल्दी ही आयोजित होने वाला पाक संसद चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होगा,पश्चिमी देशों को इस सवाल पर पाकिस्तान के सामने अव्यवहारिक मानक नहीं रखने चाहिएं। श्री मुशर्रफ़ ने उसी दिन यूरोपीय संघ में कूटनीति और सुरक्षा नीति मामलात के वरिष्ठ प्रतिनिधि श्री सोलाना से भेंट करने के बाद मीडिया से कहा कि पाकिस्तान स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव आयोजित करेगा, चुनाव पर किसी का नियंत्रण रखने की संभावना मौज़ूद नहीं है। श्री मुशर्रफ़ ने कहा कि वे लोकतंत्र और मानवाधिकार का सम्मान करते हैं लेकिन पश्चिमी विश्व को इस सवाल पर पाकिस्तान के सामने अव्यवहारिक मानक नहीं रखने चाहिएं। श्री सोलाना ने कहा कि पाक चुनाव की स्थिति यूरोपीय संघ और पाकिस्तान के भावी सहयोग के स्तर को प्रभावित करेगी। श्री मुशर्रफ़ ने कहा कि पाकिस्तान इस्लामिक उग्रवाद पर हमला करना जारी रखेगा। श्री सोलाना को आशा है कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान सरकार और अफगानिस्तान में तैनात नाटो के नेतृत्व वाली टुकड़ी के साथ सहयोग करेगा और अफगानिस्तान की स्थिरता साकार करने के लिए अपनी कोशिश करेगा ।
|
|
|