भारत की यात्रा कर रहे ब्रिटिश प्रधान मंत्री श्री ब्राउन ने 21 तारीख को भारतीय उद्योग व वाणिज्य जगत के समक्ष भाषण देते हुए एशिया के पुनरुत्थान से उत्पन्न नयी परिस्थिति के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष,विश्व बैंक तथा आठ देशों के गुट आदि अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं व संगठनों का रुपांतरण करने की अपील की।
श्री ब्राउन ने भारतीय वाणिज्य संघ द्वारा आयोजित नाश्ता सभा में कहा कि हमें दूसरे विश्व युद्ध के बाद स्थापित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों का रुपांतरण करना चाहिए, ताकि वर्तमान भूमंडलीकरण की परिस्थिति के अनुकूल हुआ जा सके। उन्होंने कहा कि विश्व की संस्थाओं का और अधिक प्रतिनिधित्व होना चाहिए।
ध्यान रहे, श्री ब्राउन 20 तारीख को चीन की यात्रा समाप्त कर भारत की दो दिवसीय यात्रा के लिए वहां पहुंचे थे। यह ब्रिटिश प्रधान मंत्री का पद संभालने के बाद उन की प्रथम भारत यात्रा है।
|