• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-21 17:48:06    
पेइचिंग ऑलंपियाड के दौरान माल व सेवा दाम को अति महंगा होने से रोका जाएगा

cri

चीनी अखबार जन-दैनिक के समुद्रपारीय अंक के अनुसार पेइचिंग शहर के कार्यवाहक मेयर श्री क्वो चिन लुंग ने 20 तारीख को कहा कि पेइचिंग म्युनिसिपल्टि , ऑलंपियाड के दौरान तिजारती माल व सेवा दाम के अति महंगा होने को रोकने के लिए दामों का भिन्न-भिन्न किस्मों में मार्गदर्शन किया जाएगा ।

पेइचिंग शहर की जन-प्रतिनिधि सभा की बैठक में श्री क्वो ने कहा कि पेइचिंग शहर नागरिकों के बुनियादी जीवन की रोज़मर्रा चीज़ों के दामों को स्थिर करने के लिए कोशिश करेगा । साथ ही पेइचिंग शहर माल उत्पादन अड्डों के साथ सहयोग कर महत्वपूर्ण मालों का भंडारण करेगा , ताकि बुनियादी रोज़-मर्रा चीज़ों की आपूर्ति की गारंटी की जा सके ।

श्री क्वो ने कहा कि पेइचिंग शहर ऑलंपियाड के दौरान यातायात की गारंटी के लिए रूपरेखा का आगे सुधार करेगा , और यातायात सेवा का वैज्ञानिक प्रबंधन करेगा , और यातायात सेवा बढ़ाने की कोशिश करेगा । ऑलंपियाड के दौरान पेइचिंग शहर में प्रतियोगिताओं के लिए आवश्यक यातायात तथा सार्वजनिक यातायात दोनों के बीच सामंजस्यपूर्ण संबंध कायम किए जाएंगे ।