• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-22 15:38:10    
गीत खाश का वसंत

cri
गीत के बोल हैं—थ्यन पहाड़ के आसपास की जगहों में सिर्फ खाश का वसंत सबसे सुंदर है। हज़ारों पहाड़ व नदियां देखने के बाद भी यही लगता है कि खाश का वसंत ही सबसे अधिक सुंदर है। मेरे पूरे जीवन में खाश के वसंत की सबसे गहरी याद है। मेरी जन्मभूमि हमेशा रात को मेरी यादों से निकल कर मेरे सामने आ खड़ी होती है।

खाश दक्षिण-पश्चिम चीन के सीमांत में एक कस्बा है। गायिका मंग चिंग हुए बचपन से यहां रहती आई हैं। यहां के सब लोगों को नाचने-गाने में रुचि है। उन्होंने कहा कि बचपन में उस को संगीत के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी लेकिन खाश में दिन ब दिन रंग-बिरंगे नाच-गान का माहौल बनता गया है और आज वहां नाच-गान का बड़ा खुश माहौल है। इस माहौल ने उस के गायिका के जीवन के लिए एक आधार का काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि मेरा बचपन खाश में ही बीता है। सिंच्यांग वेवुर स्वायत्त जाति के लोकसंगीत का मुझ पर गहरा प्रभाव पड़ा है। वेवुर जाति के लोग ढोल बजाने में बड़े निपुण हैं और लड़कियां नाचने में बहुत माहिर हैं। सिंच्यांग के इस गीत-संगीत और नृत्य की संस्कृति की मेरे मन पर गहरी छाप पड़ी है।