• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-21 16:27:19    
चीन में साजो सामान निर्माण की स्व अनुसंधान क्षमता बढ़ी

cri

चीनी मशीनरी उद्योग संघ के उपाध्यक्ष श्री छाई वीछी ने 21 तारीख को पेइचिंग में कहा कि वर्ष 2007 में चीन के अहम साजो सामानों के अनुसंधान व निर्माण में भीरी प्रगति प्राप्त हुई है , देश की स्वः अनुसंधान क्षमता काफी उन्नत हो गयी , जिस से राष्ट्रीय अर्थतंत्र के तेज और बेहतर विकास के लिए योगदान किया गया और वर्ष 2008 के आगे विकास के लिए अच्छी नींव डाली गयी ।

श्री छाई वी छी ने 21 तारीख को आयोजित वर्ष 2007 के चीनी मशीनरी उद्योग संचालन की स्थिति के बारे में विवरण देने की सभा में कहा कि वर्ष 2007 में चीनी मशीनरी उद्योग ने चीन सरकार की साजो सामान निर्माण उद्योग का पुनरूत्थान करने की रणनीति पर अमल करते हुए स्वयं सृजन पर जोर दिया , जिस के फलस्वरूप साजो सामान निर्माण उद्योग का उत्पादन और बिक्री दोनों क्षेत्रों में खुशगवार विकास हुआ । वर्ष 2007 में मशीनरी उद्योग का कुल उत्पादन मूल्य पहली बार 70 खरब य्वान को पार गया , जो इस से पहले साल से 32 प्रतिशत अधिक रहा है । इस तरह चीन के मशीनरी निर्माण उद्योग में लगातार पांच सालों तक 20 प्रतिशत की वृद्धि दर बनी रही । इस पर श्री छाई ने कहाः

बीते साल में चीन के अहम साजो सामानों के अनुसंधान व निर्माण में नयी नयी प्रगति प्राप्त हुई हैं । ऊर्जा किफायत व प्रदूषण की कम निकासी वाले साजो सामानों के अनुसंधान व विकास में नयी नयी उपलब्धियां हासिल हो गयी हैं , मशीनरी के साजो सामानों की आत्म निर्भरता दर 80 प्रतिशत तक पहुंची है ।

पिछले साल , मशीनरी के 95 किस्मों के दो तिहाई उत्पादों की मात्रा में दो अंकों की बढ़ोत्तरी हुई और बहुत से अहम उत्पादों की गुणवत्ता नए स्तर पर जा पहुंची है । अनुमान है कि इस साल प्रोग्राम नियंत्रित खराद की वार्षिक उत्पादन मात्रा एक लाख 20 हजार से ज्यादा होगी , जो पिछले साल से 35 हजार अधिक होगी।

मशीनरी उत्पादन में तेज वृद्धि होने के साथ साथ साजो सामानों के स्वः अनुसंधान व विकास की क्षमता भी लगातार उन्नत होती गयी । श्री छाई वीछी के अनुसार पिछले साल चीन के बड़े आकार व तेज गति वाले सूक्ष्म प्रोग्राम कंट्रोलित खराद श्रृंखला और उन के मुख्य कलपुर्जों के क्षेत्र में स्वसृजन की उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं । चीन निर्मित सूक्ष्म प्रोग्राम कंट्रोलित खरादों ने कृषि व वास्तु निर्माण के लिए समुन्नत क्रेन मशीन और बेयरिंग साजो सामान सप्लाई किए । पवन बिजली संयंत्र के अनुसंधान व निर्माण में भी भारी प्रगति मिली और बहुत से स्वः बौद्धिक संपदा अधिकार युक्त पवन बिजली जेनेरेटर सेटों के विकास में सफलता प्राप्त हुई और सूखे फसलों से बिजली का उत्पादन करने वाले जेनेरेटरों के उत्पादन में भी भारी विकास हुआ । इस तरह चीन का पवन बिजली उत्पादन तेज विकास के दौर में प्रवेश कर गया ।

श्री छाई वी छी ने कहा कि बीते साल में चीन में बाजार के उन्मुखी बहुआयामी साजो सामान सृजन की नयी व्यवस्था स्थिर गति से विकसित हो गयी । उन्हों ने कहाः

वर्ष 2007 में उच्च क्षमता व ऊर्जा किफायत वाले साजो सामानों , बुनियादी उद्योगों के साजो सामानों तथा उच्च स्तरीय प्रोग्राम नियंत्रित खरादों के नव सृजन में बहुत सी सफताएं मिली हैं । उत्पादों का उच्च स्तर संपन्न हुआ और मशीनरी निर्माण उद्योग की समूची शक्ति और बढ़ गयी है ।

वर्ष 2007 में चीन में बहुत से श्रेष्ठ मशीनरी निर्माण उद्योगों ने विकास की जीवंट शक्ति दिखायी थी । उन की तकनीकें व गुणवत्ता उन्नत हो गयी , बाजार विस्तृत हुआ , लाभांश बढ़ गया और तकनीकी उन्नति का बेहतर विकास चक्र संपन्न हुआ है। उत्पादों के स्तर और अतिरिक्त तकनीकी मूल्य संवर्द्धन काफी बढ़ गया और कारोबारों की शक्ति उल्लेखनीय रूप से विकसित हो गयी है। इस तरह देश विदेश में उन की प्रतिस्पर्धा शक्ति भी काफी उन्नत हो गयी है । कुछ चीनी मशीनरी उत्पादों ने इस पर विदेशों की इजारेदारी को भी तोड़ दिया और चीन के आर्थिक विकस की सुरक्षा बढ़ाने में अहम भूमिका अदा की है ।

श्री छाई वीछी ने कहा कि वर्ष 2007 में चीन के मशीनरी निर्माण उद्योग ने जो भारी प्रगति पायी है , उस ने 2008 के लिए मजबूत आधार डाला है । अनुमान है कि 2008 में चीन के मशीनरी उद्योग में लगातार छै सालों तक 20 प्रतिशत की वृद्धि दर बनी रहेगी तथा अहम उत्पादों की गुणवत्ता और उत्पादन मात्रा दोनों अच्छी उपलब्धियां प्राप्त कर सकेंगी ।

फिर भी श्री छाई का मानना है कि चीन के अहम साजोसामानों के विकास में कुछ समस्याएं भी मौजूद हैं , उन के कुछ कुंजीभूत कलपुर्जों के जोरदार अनुसंधान व विकास की आवश्यकता है ।