• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-21 10:31:09    
प्रथम दक्षिणी एशिया देशों की उत्पाद प्रदर्शनी पेइचिंग में आयोजित हुई

cri

भारत,पाकिस्तान, बंगला देश,नेपाल और श्रीलंका आदि दक्षिणी एशियाई देश प्राचीन काल से चीन के मैत्री पड़ोसी देश रहे हैं और इन में द्विपक्षीय आवाजाही का लम्बा इतिहास रहा है । हाल में प्रथम दक्षिणी एशिया देशों की उत्पाद प्रदर्शनी पेइचिंग में आयोजित हुई।

भारत,पाकिस्तान,बंगलादेश,नेपाल,श्रीलंका,अफगानिस्तान,

मालदीव आदि दक्षिणी एशिया के विभिन्न देशों से आए दो सौ से अधिक कारोबार तीन दिवसीय प्रदर्शनी में उपस्थित हुए। भारतीय हार्डवेयर उत्पाद, अफगानिस्तानी कालीन,पाकिस्तानी इत्र, श्रीलंका मणि,नेपाली मूर्ति सब सामान पेइचिंग के दर्शकों को पंसद आया ।

मौजूदा प्रदर्शनी चीन और दक्षिणी एशिया देशों द्वारा समान रूप से आयोजित की गयी है । चीनी वाणिज्य मंत्रालय के उप मंत्री श्री यु क्वांगज़ो ने कहा कि चीन और दक्षिणी एशिया देश पड़ोसी हैं, और इन देशों की जनता के बीच मैत्री है । दक्षिणी एशिया देशों के साथ पारस्परिक लाभ आधारित आर्थिक व व्यापारिक सहयोग बढ़ाना चीन की निश्चित नीति है।उन्होंने कहा कि प्रथम दक्षिणी एशिया देशों की उत्पाद चीन द्वारा प्रदर्शनी दक्षिणी एशिया से आयात बढ़ाने और असंतुलित व्यापार स्थिति सुधार करने का एक महत्वपूर्ण कार्य है और चीन व दक्षिणी एशिया देशों के बीच सहयोग व विकास करने का एक अहम मंच है

श्री यु क्वांगज़ो ने कहा कि इधर के सालों में चीन और दक्षिणी एशिया देशों के बीच व्यापार रकम की निरंतर बढ़ोतरी हो रही है, वर्ष 2000 में व्यापार रकम 5 अरब सत्तर करोड़ अमेरिकी डॉलर थी ।वर्तमान में लगभग 46 अरब अमेरिकी डॉलर है। इस के साथ दक्षिणी एशिया देशों में चीन की करारनामा रकम वर्ष 2000 में 1 अरब अस्सी करोड़ अमेरिकी डॉलर से आज तक 10 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई है, यानि चार गुना अधिक है ।

चीन और दक्षिणी एशिया देशों के बीच अक्सर व्यापारिक की आवाजाही बढ़ने के बावजूद, चीन के साथ व्यापार में दक्षिणी एशिया देशों में घाटा मौजूद है । दक्षिणी एशिया के उत्पादों को चीनी उपभोक्ता समझ नहीं पाते हैं ।वर्तमान में चीन सरकार दोनों के बीच मौजूद असंतुलित व्यापार को बहुत महत्व देती है और सकारात्मक रुप से दक्षिणी एशिया से आयात सामान पर कर लगाती है और वाणिज्य व व्यापार संगोष्ठी आयोजित भी करती है ताकि असंतुलित व्यापार को कम किया जा सके । श्री यु क्वांगज़ो ने कहा कि चीन और दक्षिणी एशिया देश समान आर्थिक चुनौती का सामना कर रहे है इसलिए हमें सहयोग क्षेत्र बढ़ाना चाहिए ताकि अंत में दोनों की जीत को मूर्त रूप दिया जा सके।चीन सरकार का प्रयास उल्लेखनीय है श्रीलंका निर्यात विकास मंत्रालय के अधिकारी श्री अनुक ने कहा कि दक्षिणी एशिया देशों के लिए चीन एक अच्छा मित्र है और एक घनिष्ठ पड़ोसी भी है । चीन एक जिम्मेदार महाशक्ति के नाते दक्षिणी एशिया देशों का व्यापार घाटा कम करने के लिये प्रयास कर रहा है ।

श्री अनुक ने कहा कि दक्षिणी एशिया बड़ी आबादी वाला देश है और पूंजी लगाने का मौका भी बड़ा है । वर्तमान में ज़ी.डी.पी.की वृद्धि औसत रूप से 6 प्रतिशत से अधिक है । दक्षिणी एशियाई देशों का चीन के साथ व्यापार करने का इतिहास लंबा रहा है, समुद्री रेशम मार्ग दक्षिणी एशिया और चीन के बीच महत्वपूर्ण व्यापार मार्ग था। आशा है कि द्विपक्षीय व्यापार से आवाजाही बढ़ायी जाएगी और अधिक दक्षिणी एशिया उत्पाद चीन में आयात किए जा सकेंगे ।

भारत के हिमाचल प्रदेश से आए श्री भागसेन एक किसान हैं।उन्होंने कहा कि आराम के समय वे हार्डवेयर और चाँदी का सामान बनाना पसंद करते हैं । यह उन की पहली चीन यात्रा है, उन को आशा है कि चीनी मित्र उन के उत्पाद को पसंद कर सकेंगे, उन्होंने कहा कि परिचय के अनुसार, चीन में दक्षिणी एशिया देशों के प्रति आयोजित मौजूदा प्रदर्शनी पहली बार है जिस के लिए चीन ने कुछ समर्थन नीति पेश की है । दक्षिणी एशिया देशों के वाणिज्यिक कारोबारियों के लिए प्रदर्शनी-भवन,पानी,बिजली और चीन में उत्पाद का वहन खर्चा आदि सब निःशुल्क है ।

प्रदर्शनी आयोजित होने के पहले पेइचिंग में कुछ समाचार-पत्रों ने प्रदर्शनी स्थिति का परिचय दिया। दर्शकों के लिए यह प्रदर्शनी निःशुल्क है इसलिए बहुत से पेइचिंग में रहने वाले भी इसे देखने आए । श्री ल्यु, जिन की उम्र 76 साल है,ने कहा कि प्रदर्शनी में बहुत से उत्पादों का दाम महँगा नहीं है,कुछ दक्षिणी एशिया उत्पाद ख़रीदकर अपने बच्चों को देना एक अच्छा विकल्प है ।वर्तमान में आर्थिक भूमंडलीय व्यापार विभिन्न देशों के लिए लाभदायक है ।

इस दक्षिणी एशिया देशों की उत्पाद प्रदर्शनी से चीनी दर्शकों ने अधिक से दक्षिणी एशिया के उत्पादों और सभ्यता को समझा है और चीन के बाज़ार में प्रवेश करने के लिए दक्षिणी एशिया के वाणिज्यिक कारोबारियों को अधिक विश्वास हुआ है । इस प्रदर्शनी ने चीन की दक्षिणी एशिया देशों के साथ व्यापार व सभ्यता की आवाजाही बढ़ाई है ।