• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-20 19:17:36    
श्री मुशर्रफ ने कहा कि युरोप-यात्रा पाकिस्तान की छवि का सुधार करना है

cri

पाकिस्तानी राष्ट्रपति श्री मुशर्रफ ने 20 तारीख को कहा कि उन की आसन्न युरोपीय यात्रा का मुख्य मकसद पाकिस्तान की छवि का सुधार करना है और पाकिस्तान तथा इस क्षेत्र में हुई घटनाओं के प्रति विदेशों की गलतफहमी को मिटाना है।

श्री मुशर्रफ ने रवाना होने से पहले मीडिया से कहा कि युरोपीय नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करते समय वे पाकिस्तान की छवि का सुधार करने और पाकिस्तान व युरोपीय देशों के सहयोग को मजबूत करने का प्रयास करेंगे। इस के अलावा, वे विश्व आर्थिक मंच में भाषण देने के मौके पर पाकिस्तान के प्रति विदेशों की गलतफहमी को मिटाने की कोशिश करेंगे, ताकि सारी दुनिया पाकिस्तान तथा इस क्षेत्र में हुई घटनाओं को सही समझ सके।

ध्यान रहे, श्री मुशर्रफ 20 तारीख से बेल्जियम, फ्रांस, स्वीट्जरलैंड व ब्रिटेन चार युरोपीय देशों की आठ दिवसीय यात्रा करेंगे और स्वीट्जरलैंड के दावोस में आयोजित होने वाले विश्व आर्थिक मंच में भी भाग लेंगे।