पाकिस्तानी राष्ट्रपति श्री मुशर्रफ ने 20 तारीख को कहा कि उन की आसन्न युरोपीय यात्रा का मुख्य मकसद पाकिस्तान की छवि का सुधार करना है और पाकिस्तान तथा इस क्षेत्र में हुई घटनाओं के प्रति विदेशों की गलतफहमी को मिटाना है।
श्री मुशर्रफ ने रवाना होने से पहले मीडिया से कहा कि युरोपीय नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करते समय वे पाकिस्तान की छवि का सुधार करने और पाकिस्तान व युरोपीय देशों के सहयोग को मजबूत करने का प्रयास करेंगे। इस के अलावा, वे विश्व आर्थिक मंच में भाषण देने के मौके पर पाकिस्तान के प्रति विदेशों की गलतफहमी को मिटाने की कोशिश करेंगे, ताकि सारी दुनिया पाकिस्तान तथा इस क्षेत्र में हुई घटनाओं को सही समझ सके।
ध्यान रहे, श्री मुशर्रफ 20 तारीख से बेल्जियम, फ्रांस, स्वीट्जरलैंड व ब्रिटेन चार युरोपीय देशों की आठ दिवसीय यात्रा करेंगे और स्वीट्जरलैंड के दावोस में आयोजित होने वाले विश्व आर्थिक मंच में भी भाग लेंगे।
|