भारतीय मीडिया की 20 तारीख की रिपोर्ट के अनुसार, हाल में भारत के पश्चिम बंगाल प्रदेश के बिर्भूम आदि स्थलों में पक्षी फ्लू फैल रही है और प्रदेश के पश्चिमी , उत्तरी व दक्षिणी भागों के पांच कस्बों तक फैल चुकी है, और प्रदेश की राजधानी कोलकत्ता की ओर भी फैल रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल में पक्षी फ्लू इस कारण से तेजी से फैली है कि मुर्गी का पालन करना अधिकांश स्थानीय किसानों की आमदनी का प्रमुख स्रोत है, और विभिन्न फार्म आपस में नजदीक हैं, जिस से पक्षी फ्लू को नियंत्रित करना कठिन है।
|