ब्रिटिश प्रधान मंत्री श्री ब्राउन 20 तारीख की सुबह चीन की यात्रा समाप्त करके भारत की राजधानी नयी दिल्ली के लिए शांगहाई से रवाना हुए।
श्री ब्राउन 19 तारीख के दोपहर को पेइचिंग से शांगहाई पहुंचे थे।शांगहाई में संवाददाताओं के साथ मुलाकात में उन्होंने कहा कि चीन के आर्थिक विकास में प्राप्त उपलब्धियां सारी दुनिया की आंखों के सामने हैं। इस के साथ साथ, चीन व ब्रिटेन का संबंध भी आर्थिक व व्यापारिक सहयोग के क्षेत्र से विकसित हो कर उच्च स्तरीय वार्तालाप व सहयोग के नये काल में प्रवेश कर चुका है।
श्री ब्राउन ने चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ के निमंत्रण पर 18 तारीख की सुबह विशेष विमान द्वारा पेइचिंग पहुंचकर चीन की तीन दिवसीय औपचारिक यात्रा शुरु की थी।
यह वर्ष 2007 के जून में ब्रिटिश प्रधान मंत्री का पद संभालने के बाद श्री ब्राउन की प्रथम चीन यात्रा है। श्री ब्राउन भी इस वर्ष चीन की यात्रा करने आए प्रथम युरोपीय देशों के नेता हैं।
|