चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने 2006से किसानों के रिहाइशी मकानों के सुधार , घूमंतू चरवाहों के लिए स्थाई आवास के निर्माण तथा गरीब लोगों के घर स्थानांतरण की आवास परियोजना शुरू की , जिस से अब तक किसानों और चरवाहों की आवास स्थिति में काफी सुधार आया ।
सूत्रों के अनुसार पिछले दो सालों में तिब्बत ने इस आवास परियोजना में कुल 6 अरब 60 करोड़ य्वान की राशि लगायी और पांच लाख 70 हजार से ज्यादा किसानों और चरवाहों ने नए सुरक्षित मकानों में निवास किया । अब तिब्बत में किसानों और चरवाहों का औसत प्रतिव्यक्ति आवास फर्शीक्षेत्रफल 36.4 वर्गमीटर तक पहुंचा है , जो परियोजना से पहले 17 वर्गमीटर ज्यादा बढ़ा । परियोजना के परिणामस्वरूप वहां के गांवों में पेयजल , शौचालय , बिजली , डाकतार और सड़क की सुविधाएं कायम हो गयी हैं । और स्थानीय लोगों को नलजल , तेलीफोन , टीवी और रेडियो प्रसारण की सेवाएं प्राप्त हुई हैं तथा गांवों और चरगाहों की सूरत भी और निखर गयी है ।
|