• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-19 18:39:01    
श्री ब्राउन की चीन की यात्रा ने द्विपक्षीय संबंध मजबूत किया

cri

चीन के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन छौ ने 18 तारीख को पेइचिंग में यह कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री श्री ब्राउन की चीन यात्रा ने द्विपक्षीय संबंध मजबूत किया।

18 तारीख को श्री ब्राउन ने पेइचिंग पहुंचकर चीन की 3 दिवसीय औपचारिक यात्रा शुरू की। श्री ल्यू ने यह कहा कि चीन और ब्रिटेन के नेता रणनीतिक दृष्टि से दोनों देशों के संबंध को महत्व देते हैं। दोनों पक्षों का विचार है कि भूमंडलीय आर्थतंत्र खुला अर्थतंत्र होना चाहिये और उन्हों ने व्यापार संरक्षणवाद के प्रति विरोध भी प्रकट किया । ब्रिटेन ने चीन के साथ व्यापार का विस्तार करने की इच्छा भी प्रकट की। वार्ता में चीनी मुद्रा की विनिमय दर की समस्या की चर्चा नहीं हुई है।

श्री ल्यू ने यह भी कहा कि दोनों देशों के नेताओं ने आलंम्पिक का सहयोग करने की इच्छा भी प्रकट की।

थाइवान की समस्या पर श्री ल्यू ने यह कहा कि चीन का ध्यान इस बात पर गया है कि ब्राउन ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में थाइवान के संयुक्त राष्ट्र में भाग लेने के लिए मतदान के प्रति स्पष्ट विरोध प्रकट किया। चीन ने इस की प्रशंसा की।