पाकिस्तानी सेना ने 18 तारीख को वक्तव्य जारी कर यह कहा कि उसी दिन पाकिस्तान की सुरक्षा सेना ने उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में सशस्त्र शक्तियों के साथ दो बार लड़ाई लड़ी। जिस से लगभग 90 सशस्त्र व्यक्तियों को मारा गया।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता श्री अब्बास ने यह कहा कि उसी दिन दोपहर के बाद सशस्त्र शक्तियों ने दक्षिणी वजीरिस्तान में स्थित एक गढ़ पर प्रहार किया। सुरक्षा सेना ने इस गढ़ के उत्तर में इक्ट्ठे हुए सशस्त्र शक्तियों पर प्रहार किया। लड़ाई में लगभग 60 सशस्त्र व्यक्तियों को मारा गया, सुरक्षा सेना का कोई सैनिक हताहत नहीं हुआ । इस के अलावा पाकिस्तानी सुरक्षा सेना ने उसी दिन जानडोला से वाना जाने वाले राजमार्ग पर भी सशस्त्र शक्तियों के साथ लड़ाई लड़ी। जिस से लगभग 30 सशस्त्र व्यक्ति मारे गए। सुरक्षा सेना के 4 सैनिक घायल हुए।
|