• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-19 17:46:44    
श्री वन च्या पाओ ने कहा कि चीन का विकास दूसर के लिए खतरा नहीं है और उस के मामले पर हस्तक्षेप भी नहीं नहीं है

cri

चीनी प्रधान मंत्री श्री वन च्या पाओ ने 18 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन की राष्ट्रीय स्थिति से देश के शांतिपूर्ण विकास रास्ता तय किया गया । चीन का विकास दूसरे के लिए खतरा नहीं है और उस के मामले पर हस्तक्षेप नहीं करेगा और उसे अपने प्रभाव में भी नहीं डालेगा ।

इसी दिन श्री वन च्या पाओ ने यात्रा पर आए ब्रिटिश प्रधान मंत्री श्री ब्राउन के साथ चीनी जन विश्वविद्यालय आकर दोनों देशों के नागरिकों के साथ आदान प्रदान व वार्तालाप किया । श्री ब्राउन ने कहा कि ब्रिटेन चीन के विकास का स्वागत करता है । चीन का विकास ब्रिटेन को वास्तविक लाभ मिलने के साथ-साथ विश्व के लिए भी हितकर है ।

जलवायु परिवर्तन आदि भूमंडलीय सवाल की चर्चा में श्री वन च्यापाओ ने कहा कि चीन ब्रिटेन के साथ ऊर्जा किफ़ायत व कम निकासी तथा स्वच्छ विकास व्यवस्था आदि क्षेत्रों में सहयोग करेगा ।

नागरिकों के साथ वार्ता करने के बाद श्री वन च्यापाओ और श्री ब्राउन ने चीन ब्रिटेन टेबलटेनिस खिलाड़ियों की प्रदर्शित प्रतियोगिता को देखा । श्री ब्राउन ने कहा कि लंदन पेइचिंग के बाद अगला ऑलंपियाड का आयोजन करेगा । ब्रिटेन की आशा है कि चीन के साथ खेलकूद क्षेत्र में सहयोग के मज़बूत करेगा । उन्होंने पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं ।