चीनी उप प्रधान मंत्री ऊ ई ने हाल ही में पेइचिंग में एक वाणिज्य कार्य संगोष्टी को संबोधित करते हुए कहा कि चीन आयात का विस्तार करेगा और विदेश व्यापार में उत्पन्न बड़े अंतरविरोध को कम करने के लिये समुचित बहदेशीय कदम उठाएगा ।
आंकड़ों से पता चला है कि 2007 में चीनी विदेश व्यापार का अनुकूल संतुलन 2 खरब 62 अरब 20 करोड़ अमरीकी डालर तक पहुंच गया , जो इस के पूर्व वर्ष की समान अवधि से 47 प्रतिशत से अधिक है ।
2007 में चीन ने कुल 74 अरब 70 करोड़ अमरीकी डालर आकर्षित किया है , जो पिछले 15 सालों में विकासमान देशों का प्रथम स्थान बना रहा है । इसे मद्देनजर ऊ ई ने कहा कि विदेशी पूंजी के प्रयोग की गुणवत्ता उन्नत की जायेगी । विदेशी निवेशकों को नयी हाई टेक उद्योग , समुन्नत निर्माण उद्योग और ऊर्जा की किफायत व पर्यावरण संरक्षण उद्योग में निवेश करने के लिये प्रोत्साहन दिया जायेगा ।
|