अमरीकी केंद्रीय सूचना ब्यूरो के प्रधान हैडेन ने 18 जनवरी को कहा कि पाकिस्तान की पूर्व प्रधान मंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के पीछे अल कायदा और अफगानिस्तान में अपने गठबंधन का हाथ है । यह अभी तक बेनजीर भुट्टो की हत्या के बाद अमरीकी केंद्रीय सूचना संस्था द्वारा दिया गया सब से स्पष्ट बयान माना जाता है ।
हैडेन ने कहा कि अल कायदा की मदद में उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के एक कबीले के सरगना मासूद ने गत 27 दिसम्बर को बेनजीर भुट्टो की हत्या करने के लिये अपने व्यक्तियों को भेजा ।
पर स्वंय मासूद ने इस से इनकार किया कि उस का बेनजीर भुट्टो की हत्या से कोई संबंध रहा है ।
|