18 तारीख को पेइचिंग में आयोजित वर्ष 2008 चीनी राष्ट्रीय पर्यटन कार्य सम्मेलन से मिली खबर के अनुसार वर्ष 2007 में चीनी पर्यटन उद्योग की कुल आय प्रथम बार दस खरब य्वान को पार कर के दस खरब 90 अरब य्वान पहुंच गई ।
सूत्रों के अनुसार वर्ष 2007 में चीन की यात्रा पर आए पर्यटकों की संख्या 13 करोड़ 20 लाख थी, जो विश्व में लगातार चौथे स्थान पर कायम रही । इस के अलावा गत वर्ष चार करोड़ नौ लाख 50 हज़ार चीनी नागरिकों ने विदेश यात्रा की, यह संख्या एशिया में सब से ज्यादा है ।
खबर के अनुसार वर्तमान में विश्व में चीन के 134 गंतव्य पर्यटन देश व क्षेत्र हैं, जिन में 91 की पर्यटन आवाजाही औपचारिक तौर पर शुरू हुई है। चीन जापान, चीन रूस, चीन अमरीका, चीन कोरिया गणराज्य, चीन भारत, चीन युरोपीय संघ, चीन आस्ट्रेलिया, चीन अफ्रीका तथा चीन आशियान के बीच पर्यटन आवाजाही व सहयोग और घनिष्ठ हो रहा है ।
|