चीनी प्रधान मंत्री श्री वन चा पाओ ने 18 तारीख को पेइचिंग में चीन की यात्रा पर आए ब्रिटिश प्रधान मंत्री ब्राउन के साथ वार्ता की । दोनों ने एक साथ कहा कि दोनों देश चौतरफा साझेदार रणनीतिक संबंध आगे बढ़ाने के लिए सक्रिय कदम उठाने को तैयार हैं।
वार्ता में श्री वन चा पाओ ने कहा कि चीन और ब्रिटेन संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद के दो स्थाई सदस्य देश हैं। दोनों देश एक दूसरे का महत्वपूर्ण साझेदार हैं। दोनों देशों के साझेदार रणनीतिक संबंध मजबूत होने से विश्व की शांति, स्थिरता व समृद्धि को भी लाभ मिल सकेगा । उन्हों ने कहा कि प्रधान मंत्री ब्राउन ऐसे अवसर पर चीन आए हैं , जब बर्फबारी से पेइचिंग पर सफेदी की चादर बिछी हुई है , चीन में कहावत है कि साल के शुरू में जो बर्फबारी होती है , वह साल में होने वाली शानदार फसल की शुभ सूचना है । यह इस बात का भी प्रतीक है कि चीन ब्रिटेन संबंध की नए साल में शुभ शुरूआत हुई है और वह आगे और अधिक विकसित होता जाएगा।
श्री ब्राउन ने चीन के आर्थिक विकास में प्राप्त भारी उपलब्धियों पर बधाई दी और यह कामना की कि पेइचिंग ऑलंपिक सफल हो . उन्हों ने कहा कि ब्रिटेन चीन रणनीतिक वार्ता का बड़ा विकास हुआ है , दोनों पक्षों के बीच आर्थिक व वित्तीय क्षेत्रों तथा अन्य बहुत से क्षेत्रों में सहयोग विश्वव्यापी अर्थतंत्र तथा अन्तरराष्ट्रीय समाज के लिए भारी महत्व रखता है ।
श्री ब्राउन ने यह भी कहा कि ब्रिटेन एक चीन की नीति पर कायम रहेगा और इसे कभी नहीं बदलेगा।
|