• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Friday   Jul 4th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-18 16:41:02    
चीन में लोकतांत्रिक व कानूनी व्यवस्था का निर्माण जोरों पर है

cri

गत अक्तूबर में आयोजित चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17 वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के दौरान आई पी , रायटर और पुर्तगाली अखबार पब्लिक समेत बहुत सी समद्रपारी मीडिया का ध्यान इसी बात पर केंद्रित हुआ है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महा सचिव हू चिन थाओ ने अपनी कार्य रिपोर्ट में 60 से ज्यादा बार लोकतंत्र के शब्द का उल्लेख किया , इतना ही नहीं , सत्तारूढ़ पार्टी की केंद्रीय कमेटी ने पूर्व आधार पर बहुत से नये विचार व निष्कर्ष भी पेश किये हैं । जब कि चीन के विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी तेजी से नये कदम उठाकर लोकतांत्रिक व कानूनी व्यवस्था के निर्माण को व्यवस्थित , नियमित दिशा की ओर बढावा दिया जा रहा है । 

दक्षिण चीन के हू पेह प्रांत स्थित ता फ़ान नामक एक गांव में 17 जनवरी को एक विशेष परीक्षा हुई , मजे की बात यह है कि परीक्षा लेने वाले गांववासी हैं , जबकि परीक्षार्थी इसी गांव के कार्यकर्ता ही हैं । परीक्षा में गांववासियों ने समूचे गांव की वित्तीय आय व्यय, भूमि के अनुमोदन जैसी अपने चिंतित समस्याओं के बारे में प्रश्न किये और कार्यकर्ताओं ने उक्त प्रश्नों का तफसील से उत्तर दिया । गांववासी अपने ग्रामीण कार्यकर्ताओं को अंक देंगे , यह अंक ग्रामीण कार्यकर्ताओं के वेतन को निश्चित कर देगा । लेकिन पहले ता फ़ान गांव के कार्यकर्ता गांव के महत्वपूर्ण मामले को सार्वजनिक करने के लिये सिर्फ ब्लैकबोर्ड पर लिखते थे , उस समय वे इस हरकत को खलासा समझते थे । गांववासियों द्वारा अंक दिये जाने के तत्स्थल पर बुनियादी स्तरीय कार्यकर्ता च्यांग लुंग फिंग ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि अतीत काल में ग्रामीण मामलात गांववासियों को दिखाने के लिये ब्लैकबोर्ड पर लिखे जाते थे , अब गांव स्तरीय लोकतांत्रिक प्रबंधन के गहराई में विकास के चलते गांववासी प्रत्यक्ष रूप से ग्रामीण मामलों में भाग ले सकते हैं ।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17 वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में प्रस्तुत बुनियादी स्तरीय लोकतंत्र को विकसित कर जनता को और अधिक वास्तविक लोकतांत्रिक अधिकारों का उपभोग करने देने के बारे सिद्धांत से लोगों को नयी प्रेरणा मिल गयी है । ता फ़ान गांव केवल चीन में बुनियादी स्तरीय लोकतंत्र का विकास करने वाला एक छोटा सा उदाहरण है । आज चीन के गांवों में गांववासी विभिन्न प्रकार वाले माध्यमों के जरिये ग्रामीण स्वशासन को बढ़ावा दे रहे हैं ।

प्रशासनीक अधिकारों के खुलासा व पारदर्शी प्रयोग को सुनिश्चित बनाने के लिये पिछले 12 सालों के प्रयासों से उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हो गयी हैं । सेवा रूपी सरकार की स्थापना चीन के विभिन्न मंत्रालयों का उद्देश्य बन गयी है । चीनी खाद्य पदार्थ व दवादारू निगरानी व प्रबंधन ब्यूरो के जांच व अनुमोदन सेवा केंद्र में एक चिकित्सा उपकरण कम्पनी की सुश्री ऊ ने कहा कि पहले की तुलना में अनुमोदन का काम अब काफी अधिक सुविधाजनक और पारदर्शी है , हमारे कारोबार अब खाद्य पदार्थ व दवा दारू निगरानी व प्रबंधन ब्यूरो की निगरानी करने में अपनी भूमिका निभाते हैं ।

चीनी जन विश्वविद्यालय के कानून कालेजके प्रोफेसर चांग पाओ शिन ने कहा कि कानून की ओर बढने वाले समाज के लिये बहुत से सवालों का मूल समाधान जन समुदाय के लाभदायक मामलों पर आधारित होना जरूरी है । खुलासा , युक्तिसंगत और पारदर्शी कार्यप्रणाली से सम्पर्क मजबूत होकर अंतरविरोधों को कम किया जायेगा , यह समाजवादी कानूनी देश का निर्माण करने का तकाजा है और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अमल में लाने और सामंजस्यपूर्ण समाज की स्थापना करने की मांग भी है ।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17 वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में चीनी लोकतांत्रिक राजनीति की रूपरेखा पेश की गयी है । अब चीनी लोकतांत्रिक कानूनी व्यवस्था का निर्माण व्यवस्थित , नियमित और क्रमबद्ध दिशा की ओर किया जा रहा है ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040