• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-17 18:52:03    
विदेशों में रहने वाले प्रवासी चीनियों के स्वदेश लौटकर पूंजी-निवेश करने का स्वागतः श्री वन च्या पाओ

cri
चीन के प्रधानमंत्री श्री वन च्या पाओ ने 16 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन , विदेशों में रहने वाले प्रवासी चीनियों के वापस लौटकर देश के आधुनिक निर्माण में भाग लेने का हार्दिक स्वागत करता है ।

चीनी प्रवासी पूंजीनिवेशक कारोबार संघ की स्थापना के अवसर पर आयोजित एक समारोह में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों से भेंट के दौरान श्री वन च्या पाओ ने कहा कि चीन , अविचल रूप से रुपांतर व खुलेपन को बढ़ावा देना जारी रखेगा , क्योंकि यह न सिर्फ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी व चीन सरकार की उम्मीद है , बल्कि कई करोड़ प्रवासी चीनियों समेत तमाम देशबंधुओं की समान अभिलाषा भी है ।

श्री वन च्या पाओ ने आशा जतायी कि प्रवासी चीनियों द्वारा संचालित कारोबार , चीनी प्रवासी पूंजीनिवेशक कारोबार संघ की स्थापना के मौके पर अपने पूंजीनिवेश के ढ़ांचे का सुधार करेंगे , अपने कारोबारों को अच्छी तरह चलाने के साथ-साथ मातृभूमि के लिए अपनी जिम्मेदारी उठाएंगे ।

श्री वन च्या पाओ ने विभिन्न स्तरीय सरकारों तथा प्रवासी चीनी मामलात विभागों से यह मांग की कि वे , पूंजीनिवेशक प्रवासी चीनियों के हितों का संरक्षण करेंगे , प्रवासी चीनियों के कारोबारों के लिए बेहतर वातावरण तैयार करेंगे , और विदेशों में रहने वाले प्रवासी चीनियों के साथ-साथ चीन में संपूर्ण खुशहाल समाज बनाने के लिए योगादान करेंगे ।