चीनी वाणिज्य मंत्री श्री छङ देमिंग ने 17 तारीख को राष्ट्रीय वाणिज्य कार्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2007 में चीन ने 74 अरब 70 करोड़ अमरीकी डॉलर की विदेशी पूंजी आकर्षित की, और लगातार 15 वर्षों में विकासशील देशों में प्रथम स्थान पर रहा ।
श्री छङ देमिंग ने कहा कि चालू वर्ष में चीन विदेशी पूंजी के प्रयोग की गुणवत्ता को उन्नत करेगा, नयी हाई टेक , ऊर्जा किफायत व पर्यावरण संरक्षण उद्योग तथा उच्च स्तरीय निर्माण उद्योग आदि क्षेत्रों में विदेशी व्यापारियों को प्रोत्साहन देगा। सक्रिय व स्थिर रूप से बैंकिंग, बीमा और दूर संचार आदि सेवा उद्योगों के खुलेपन का विस्तार करेगा और विदेशी पूंजी के प्रयोग के दायरे को विस्तृत करेगा ।
|