• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-17 18:53:52    
चीन इंटरनेट पर बौद्धिक-संपदा अधिकार की रक्षा पर जोर देगा

cri

चीन में इंटरनेट के तेज विकास के चलते इंटरनेट पर बौद्धिक-संपदा अधिकार विरोधी कार्यवाही कभी कभी होती है । चीन के संबंधित विभागों के अधिकारियों ने 17 जनवरी को पेइचिंग में कहा कि इधर सालों में चीन ने अनेक बार इंटरनेट पर बौद्धिक संपदा अधिकार विरोधी कार्यवाहियों पर रोक लगाने के लिये विशेष अभियान चलाया है और इस में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिक की हैं । आइंदे चीन सरकार इंटरनेट पर बौद्धिक संपदा संरक्षण के वातावरण को सुधारने के लिये और बड़ी शक्ति लगायेगी । 

हालांकि चीन को इंटरनेट युग में प्रवेश किये हुए काफी ज्यादा समय नहीं है , पर फिर भी चीन में इंटरनेट का विकास बहुत चमत्कृत है । 1997 के अंत तक , चीन में इंटरनेट ग्राहकों की संख्या केवल 6 लाख 20 हजार थी और वैबसाइटों की संख्या कोई चार हजार से कम भी थी । पर पिछले दस सालों के विकास के जरिये अब चीन में इंटरनेट ग्राहकों की संख्या बढ़कर 17 करोड़ तक पहुंच गयी है और वैबसाइटों की संख्या 13 लाख दस हजार से भी अधिक हो गयी है । इंटरनेट चीनियों के जीवन के हरेक पहलु से जुडा हुआ है , पर इस के साथ ही इंटरनेट पर बौद्धिक संपदा विरोधी कार्यवाही से बचा नहीं सकता चीनी राष्ट्रीय कापी राइट ब्यूरो के उप प्रधान य्येन श्याओ हुंग ने इस का परिचय देते हुए कहा कि चीन के संबंधित विभागों ने उक्त स्थिति के मद्देनजर लगातार तीन सालों में इंटरनेट पर बौद्धिक संपदा अधिकार विरोधी कार्यवाहियो के खिलाफ विशेष अभियान चलाये हैं । 

2007 में इसी संदर्भ में हुए विशेष अभियान के दौरान इंटरनेट पर बौद्धिक संपदा अधिकार विरोधी एक हजार एक मामलों का निपटारा किया गया है , जो 2005 व 2006 में कुल निबटाये गये मामलों का 1.6 गुना है और बंद की गयी अवैध वैबसाइटों और निपटारे के लिये कायदा कानून संस्थाओं तक भेजे जाने वाले मामलों की संख्या भी 2005 व 2006 की कुल संख्या से भी अधिक है ।

श्री य्येन श्याओ हुंग ने यह भी कहा कि पिछले तीन सालों में चलाये गये विशेष अभियान में हालांकि निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है , पर चीन में इंटरनेट पर बौद्धिक संपदा अधिकार संरक्षण के वातावरण में मूल सुधार नहीं आया है । चीनी संबंधित विभाग दीर्घकालिक व्यवस्था की स्थापना और इंटरनेट पर बौद्धिक संपदा अधिकार विरोधी कार्यवाहियों पर रोक लगाने के लिये कदम उठायेंगे ।

उन्हों ने इस तरह परिचय देते हुए कहा कि चीन एक तरफ कापी राइट अधिकार संरक्षण से जुड़े विभागों के कार्यों में तेजी लाकर सार्वजनिक सुरक्षा विभागों और दूर संचार विभागों का साथ देगा । दूसरी तरफ इंटरनेट ग्राहकों का मार्गदर्शन कर देगा , ताकि वे कापी राइट अधिकार संरक्षण के आदी हो सके । इस के अतिरिक्त विज्ञान व तकनीक शक्तियों का प्रयोग करने पर जोर देना जरूरी है । उन का कहना है अब हम इंटरनेट के नेट कापी राइट अधिकार की निगरानी मंच स्थापना कर रहे हैं , जिस से तकनीकी तौर तरीकों के जरिये सही व तेज गति से इंटरनेट पर बौद्धिक संपदा अधिकार व कापी राइट अधिकार विरोधी मामलों का पता लगाया जा सके ।

इंटरनेट पर बौद्धिक संपदा अधिकार विरोधी कानूनी विभाग की हैसियत से चीनी सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के अधिकारी का कहना है कि इंटरनेट पर बौद्धिक संपदा अधिकार विरोधी कार्यवाहियों पर रोक लगाने के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को वढ़ावा देना चाहिये । सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के आर्थिक अपराधी गश्त ब्यूरो के उप प्रधान काओ फूंग ने कहा इंटरनेट पर बौद्धिक संपदा अधिकार विरोधी अपराधपूर्ण कार्यविहियों पर रोक लगाने में चीनी पुलिस को भी बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । कानून का पालन करना किसी क्षेत्र से सीमित है , पर इंटरनेट पर बौद्धिक संपदा अधिकार विरोधी अपराधपूर्ण कार्यवाहियां देश की सीमा , समय के परे हैं । इसलिये हमें ऐसी अपराधपूर्ण कार्यवाहियों पर रोक लगाने में बड़ी दिक्कतें हुई हैं ।

काओ फूंग ने कहा कि असलियत पर देखा जाये , बौद्धिक संपदा अधिकार विरोधी अपराधपूर्ण कार्यवाहियां एक अंतर्राष्ट्रीय अपराधपूर्ण समस्या ही है , इन पर रोक लगाने के लिये अंतर्राष्ट्रीय कानूनी सहयोग करना अत्यावश्यक है ।