• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-16 18:40:15    
तिब्बत में साठ प्रतिशत जनसंख्या को बिजली उपलब्ध

cri
16 तारीख को आयोजित तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के नौवीं जन प्रतिनिधि सभा के प्रथम अधिवेशन से मिली खबर के अनुसार वर्तमान में तिब्बत में 18 लाख 50 हज़ार लोग बिजली का प्रयोग करते हैं, यह संख्या सारे प्रदेश की कुल जन संख्या का 66 प्रतिशत है ।

सूत्रों के अनुसार पिछले पाच वर्षों में चीन सरकार ने तिब्बत के बिजली निर्माण के लिए क्रमशः तीन अरब 50 करोड़ य्वान का अनुदान दिया । वर्तमान में तिब्बत में बिजली जनरेटरों की कुल क्षमता साठ लाख 80 हज़ार किलोवाट है, जो इस के पूर्व पांच वर्षों की तुलना में 60 प्रतिशत बढ़ी है ।

इस के अलावा, देश ने तिब्बत में तीसरे चरण में बिजली जाल निर्माण परियोजना के जरिए सभी किसानों को बिजली मुहैया कराई है ,इस परियोजना से सारे प्रदेश की 73 कांउटियां बिजली जाल से जुड़ गई हैं । इस परियोजना को वर्ष 2008 में पूरा किया जाएगा।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष श्री श्यांगपाफिंगत्सो ने कहा कि इन परियोजनाओं के कार्यान्वयन से तिब्बत में बिजली आपूर्ति स्तर को उन्नत किया गया है ,विशेष कर किसान बिजली जाल के निर्माण से तिब्बत के ग्रामीण व पशुपालन क्षेत्रों में शिक्षा, पशुपालन और स्वास्थ्य के विकास के लिए अनुकूल स्थिति तैयार होगी ।