वर्ष 2008 सौभाग्य पेइचिंग हैंडबॉल प्रतियोगिता पेइचिंग के ऑलंपिक खेलकूद केंद्र और राष्ट्रीय खेलकूद व्यायामशाला में आयोजित हो रही है । मौजूदा प्रतियोगिता का प्रमुख मकसद संस्थापनों, प्रतियोगिता के प्रचलन , मीडिया सेवा और सुरक्षा आदि क्षेत्रों में इन व्यायामशालाओं की जांच करना है । विश्व उच्च स्तरीय टीम के अभाव में प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमें घरेलू टीमें हैं ।
लेकिन प्रतियोगिता देखने वाले दर्शकों की संख्या से देखा जाए, तो मालूम हुआ है कि दर्शकों का ध्यान प्रतियोगिता पर केंद्रित हुआ है और उन की रूचि दिन ब दिन इस खेल में बढ़ रही है। कुछ लोगों ने आशा जतायी कि मौजूदा प्रतियोगिता और पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह के जरिए चीन में हैंडबॉल का प्रसारण किया जाएगा । सुनिए विस्तार से
चीन में हैंडबॉल खेल के विकास का इतिहास बहुत पुराना नहीं है और वर्तमान में इस की लोकप्रियता भी कम है । वर्ष 2008 सौभाग्य पेइचिंग नामक हैंडबॉल प्रतियोगिता के पूर्व संयोजक की चिंता है कि प्रतियोगिता को देखने के लिए कम दर्शक आने से व्यायामशालाओं व ऑलंपिक खेल समारोह की प्रतियोगिता की जांच वाला लक्ष्य साकार नहीं हो सकता । लेकिन प्रतियोगिता के दौरान ज्यादा से ज्यादा दर्शक व्यायामशाला आकर उत्साह से इसे देख रहे हैं । हर रोज़ व्यायामशाला आकर प्रतियोगिता देखने वाले हैंडबॉल प्रेमी ल्यू श्याओली ने संवाददाता से कहा कि प्रतियोगिता में कौन जीतेगा और कौन विफल होगा, इस पर उन का ध्यान केंद्रित नहीं है । हैंडबॉल खेल की सुन्दरता ने उसे आकर्षित किया है । ल्यू श्याओली ने कहा:
"मुझे हैंडबॉल प्रतियोगिता देखना बहुत अच्छा लगा । इस में फुटबाल और बास्केटबॉल की विशेषताएं शामिल हैं । गति तेज़ है और ज्यादा बार बॉल को नेट में फेंका जा सकता है । मेरा विचार है कि फुटबॉल और बास्केटबॉल बहुत लोकप्रिय हैं इसलिए हैंडबॉल की लोकप्रियता का भी विस्तार होगा । मेरी आशा है कि हमारे देश को इस किस्म के खेल का प्रसारण करना चाहिए, विश्वास है कि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसे देखेंगे।"
हैंडबॉल खेल में दर्शकों की रूचि होने के साथ-साथ मौजूदा प्रतियोगिता से संबंधित स्वयं सेवकों ने इस प्रकार के खेल के प्रति ज्यादा जानकारी हासिल की । पेइचिंग ऑलंपियाड केंद्र के हैंडबॉल व्यायामशाला में सेवा करने वाले स्वयं सेवक यान दा पेइचिंग नार्मल विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हैं । बास्केटबॉल प्रेमी होने के नाते यान दा को बास्केटबॉल की तकनीक का प्रयोग करने वाले सभी खेल पसंद हैं । उन्हें शीघ्र ही हैंडबॉल के संबंधित नियमों का पता चल गया । उन्होंने कहा कि अपने अनुभव से देखा जाए, तो विश्वास है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस प्रकार के खेल को पसंद करेंगे। स्वयं सेवक यान दा का कहना है:
"मुझे लगता है कि हैंडबॉल देखने योग्य है । प्रतियोगिता के दौरान दोनों पक्षों के खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्द्धा व संबंधित तकनीक फुटबॉल व बास्केटबॉल से कम नहीं है । मुझे लगता है कि इस प्रकार के खेल के पर्याप्त विकास के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों की आवश्यकता है । मसलन ब्राजिल में फुटबॉल और चीन में टेबल-टेनिस की तरह । व्यापक दर्शकों को हैंडबॉल की जानकारी देने की ज़रूरत है ।"
यह सर्वमान्य है कि लोकप्रियता किसी भी किस्म वाले खेल की जीवन शक्ति है । युरोप के अनेक हैंडबॉल शक्तिशाली देशों में इस प्रकार का खेल फुटबॉल के बाद दूसरा बड़ा सामूहिक खेल है । मसलन स्पेन के 6500 से अधिक हैंडबॉल क्लबों में 90 हज़ार पंजीकृत सदस्य हैं । फ्रांस के 2400 से ज्यादा हैंडबॉल क्लबों में पंजीकृत सदस्यों की संख्या तीन लाख को पार कर गई है । इन संख्याओं में क्लबों की सदस्यता ना पाने वाले हैंडबॉल प्रेमियों को शामिल नहीं किया गया है । युरोप के जर्मन, नार्वे, डेनमार्क और स्वीडन आदि देशों में भी हैंडबॉल बहुत लोकप्रिय है । क्लबों के बीच और विभिन्न क्षेत्रों के बीच ज्यादा प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं । इस तरह इन देशों में हैंडबॉल का स्तर बहुत ऊंचा है । इस के विपरित चीन में हैंडबॉल की स्थिति अच्छी नहीं है । चीनी राष्ट्रीय खेलकूद जनरल ब्यूरो के हैंडबॉल विभाग के निदेशक फंङ निंग ने जानकारी देते हुए कहा कि चीन में हैंडबॉल की लोकप्रियता कम होने के कारण राष्ट्रीय टीम के लिए खिलाड़ियों को ढूंढना भी मुश्किल है । उन्होंने कहा:
"हमारे देश में हैंडबॉल की लोकप्रियता कम है । अनेक खिलाड़ी पहले बास्केटबॉल खेलते थे । इस में कम धन राशि लगाई जाने और युवा प्रशिक्षण व्यवस्था की असुनिश्चितता से हैंडबॉल प्रतियोगिता में अच्छी उपलब्धियां प्राप्त करना कठिन होगा ।"
ज्यादा दर्शकों को हैंडबॉल की जानकारी देने के लिए वर्ष 2008 सौभाग्य पेइचिंग हैंडबॉल प्रतियोगिता की संयोजन कमेटी ने विशेष तौर पर हैंडबॉल से जुड़ी पुस्तक प्रकाशित की , जिस में प्रतियोगिता के नियम और संबंधित बंदोबस्त की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई है । प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्ण दर्शकों को देखने के बाद श्री फंङ निंग को बहुत संतोष हुआ। उन्होंने आशा जतायी कि भविष्य में विभिन्न प्रकार की हैंडबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा ताकि चीनी लोगों को इस प्रकार का खेल देखने का अवसर मिल सके और चीन में हैंडबॉल का और अच्छी तरह विकास हो सके । उन का कहना है:
"वास्तव में हैंडबॉल प्रतियोगिता देखने योग्य है । विश्व में हमारे देश की शक्ति कमजोर होने के कारण इस प्रकार का खेल चीन में लोकप्रिय नहीं है । मौजूदा सौभाग्य पेइचिंग प्रतियोगिता में दर्शकों ने हैंडबॉल पर ज्यादा ध्यान दिया, इस से मुझे अच्छा लगा है । अगर इस प्रकार का रूझान बरकरार रहा और दायरे का विस्तार हुआ, तो चीनी हैंडबॉल का भविष्य उज्ज्वल होगा।"
|