हमारे संवाददाता द्वारा सात तारीख को चीनी प्रतिरक्षा विज्ञान व तकनीक उद्योग कमेटी से मिली खबर के अनुसार, चीन इस साल में शनचो सात समानव अंतरिक्षयान का प्रक्षेपण करेगा। चीन ने अलग-अलग तौर पर 2003 और 2005 में सफलतापूर्वक दो समानव अंतरिक्षयानों का प्रक्षेपण किया था । योजनानुसार, इस वर्ष तीसरी बार के समानव अंतरिक्षयान की उड़ान में चीनी अंतरिक्षयात्री प्रथम बार अंतरिक्ष में चलेगा। इस से पहले मिली रिपोर्ट के अनुसार, शनचो सात अंतरिक्षयान अब जांच परख के दौर में है। चौदह अंतरिक्षयात्रियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
|