• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-16 09:53:13    
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी भ्रष्टाचार से रोकने और सजा देने की व्यवस्था को मजबूत करेगी

cri

चीन की सत्तारुढ़ पार्टी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महा सचिव श्री हू चिन थाओ ने 15 तारीख को पेइचिंग में बलपूर्वक कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी भ्रष्टाचार को रोकने और सजा देने की व्यवस्था व भ्रष्टाचार विरोधी निर्माण को और मजबूत करेगी।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय अनुशासन जांच कमेटी के सम्मेलन में श्री हू चिन थाओ ने बताया कि भ्रष्टाचार के विरोध और स्वच्छ प्रशासन के निर्माण को मजबूत करने के लिए यह जरूरी है कि व्यवस्था व प्रशासन में उत्पन्न सवालों का समग्र रुप से निपटारा किया जाये ,  सजा व रोकथाम   के सिद्धांत के अनुसार अधिकारों के नियंत्रण व निगरानी को मजबूत किया जाये , भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाया जाये  और भ्रष्टाचार विरोधी व स्वच्छ प्रशासन व्यवस्था और अधिकारों के प्रयोग की निगरानी व्यवस्था की स्थापना की जाये ।

उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार विरोध व स्वच्छ प्रशासन को सामने रखते हुए विदेशों के लाभदायक अनुभवों से सीख लेते हुए विचार की सृजना करके वैज्ञानिक रुप से भ्रष्टाचार को रोकने के काम को अच्छी तरह अंजाम देना चाहिए। हमें कानून विरोधी मुद्दों और कानून के अनुसार भ्रष्टाचारियों को कड़ी सज़ा देने के साथ-साथ, रोकथाम के काम में भी जोर देना चाहिए और भ्रष्टाचार को कम करने का प्रयास करना चाहिए। हमें विभिन्न क्षेत्रों के संसाधनों व शक्तियों को एकत्र करके भ्रष्टाचार विरोधी व स्वच्छ प्रशासन को मजबूत करना चाहिए।