चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग य्वू ने 15 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन ऑलंपियाड के राजनीतिकरण की हर कार्रवाई का विरोध करता है ।
संवाददाताओं के संबंधित सवालों का जवाब देते हुए सुश्री च्यांग य्वू ने कहा कि ऑलंपिक खेल समारोह विभिन्न देशों की जनता के लिए भव्य खेलकूद समारोह है । एक ऑलंपिक खेल समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन करना विभिन्न देशों की जनता की समान अभिलाषा है । चीन सरकार ऑलंपिक खेल समारोह के विभिन्न तैयारी कार्यों में संलग्न है । ऐसे वक्त कुछेक संगठन अपने राजनीतिक इरादों के लिए ऑलंपिक खेल समारोह को लेकर चीन की छवि को क्षति पहुंचाने और चीन सरकार पर दबाव डालने की कुचेष्टा कर रहे हैं । उन की हरकतें ऑलंपिक भावना व सिद्धांत का खुला उल्लंघन है, जो सफल नहीं होंगी ।
सुश्री च्यांग य्वू ने कहा कि मानवाधिकार के सवाल पर चीन हमेशा इस बात का पक्षधर रहा है कि विभिन्न देशों को सम्मान व समानता के आधार पर वार्ता व सहयोग के जरिए मतभेदों को कम करना चाहिए, ताकि समान रूप से विश्व में मानवाधिकार कार्य के विकास को आगे बढ़ाया जा सके ।
|