• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-15 20:34:35    
चीन में ला पा त्योहार का इतिहास एक हज़ार वर्ष पुराना है

cri

15 तारीख को चीनी परम्परागत ला पा त्योहार है । (ला पा का अर्थ है चीनी पंचांग के अनुसार बारहवें महीने का आठवां दिन) इसी दिन चीनी लोग ला पा खिचड़ी खाते हैं । संबंधित विशेषज्ञों का कहना है कि ला पा उत्सव का इतिहास कोई एक हज़ार वर्ष पुराना है ।

चीनी रीजि-रिवाज़ के विशेषज्ञों ने जानकारी दी कि ला पा उत्सव चीन में एक बहुत महत्वपूर्ण परम्परागत त्योहार है । एक हज़ार वर्ष पूर्व यानि चीन के दक्षिण व उत्तर राजवंशों के दौरान इस का जन्म हुआ था। मौके पर चीनी लोग पूर्वजों व देवी-देवताओं की पूजा और शानदार फसलों व मंगल की प्रार्थना करते हैं । बौद्ध धर्म चीन में प्रवेश होने के बाद विभिन्न मठों व मंदिरों में चावल व फलों से बनी हुई खिचड़ी अनुयायियों में बांटी जाती है । कहा जाता है कि इस किस्म की खिड़की खाने के बाद लोगों को महाबुद्ध का सौभाग्य मिलेगा। इस तरह ला पा खिचड़ी को बुद्ध खिचड़ी भी कहा जाता है ।

विशेषज्ञों का कहना है कि वर्तमान युग के विकास के चलते ला पा खिचड़ी का धार्मिक अर्थ कम हो गया है । आज विभिन्न किस्मों वाली ला पा खिचड़ी विभिन्न स्थानीय पकवान बन गयी है ।