• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-15 16:29:24    
फिलिस्तीन व इजराइल के बीच केंद्रीय सवालों पर वार्ता शुरू

cri

इजराइली विदेश मंत्री लिवनी और फिलिस्तीन के पूर्व प्रधान मंत्री कुरैया ने 14 जनवरी को यरुशलम में हुई वार्ता में यरुशलम के स्थान , फिलिस्तीनी शरणार्थियों की वापसी और फिलिस्तीन देश की सीमा रेखा जैसे फिलिस्तीन व इजराइल के बीच उत्पन्न मुठभेंडों से जुड़े केंद्रीय सवालों पर विचार विमर्श किया । यह गत दिसम्बर को शांति वार्ता की बहाली के बाद इन दोनों पक्षों ने प्रथम बार मुठभेड़ों के केंद्रीय सवालों का उल्लेख किया है । 

उसी दिन की वार्ता दो घंटे चली , दोनों पक्षों ने केवल निम्न दो सवालों पर सहमति प्राप्त की कि एक है आइंदे हर सप्ताह में एक बार वार्ता की जाये , दूसरा है वार्ता को बाधित करने से बचने के लिये मीडिया को वार्ता की तफसीलें कम सूचित की जाये । इस के अतिरिक्त दोनों पक्षों ने कोई भी सहमति नहीं की ।

विश्लेषकों का मानना है कि दोनों पक्षों द्वारा केंद्रीय सवालों का उल्लेख किये जाने के बाद वार्ता में प्रगति करना काफी कठिन है , यह स्वाभाविक है ।

सर्वप्रथम , मूल हितों से जुड़े केंद्रीय सवालों में अंतरविरोध काफी पुराने हैं , इन अंतरविरोधों का समाधान करना भी बेहद जटिल है । अमरीकी राष्ट्रपति बुश ने दोनों पक्षों के गतिरोध को तोड़ने के लिये फिलिस्तीन व इजराइल की यात्रा अभी अभी समाप्त की , यात्रा के दौरान श्री बुश ने उक्त दोनों पक्षों से एक बार फिर यह अपील की है कि वे केंद्रीय सवालों पर वार्ता करने में तेजी लाये , पर केंद्रीय सवाल पर बुश के रवैये से फिलिस्तीन व इजराइल के बीच मौजूद मतभेद दूर नहीं हो पाये , फिलिस्तीन इजराइल वार्ता को सफल बनाने के लिये कोई स्पष्ट नियम फिर भी नसीब नहीं है । एक इजराइली अधिकारी के अनुसार श्री ओल्मर्ट जिस प्रस्ताव की खोज कर रहे हैं , वह फिलिस्तीन के साथ देश की स्थापना के बारे में एक ढांचागत समझौता संपन्न करना है , लेकिन यह समझौता तभी पूर्ण रूप से कार्यांवित किया जा सकता है , जबकि फिलिस्तीन इजराइल की सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकेगा । उधऱ अब्बास यह आशा बांधे हुए हैं कि दोनों पक्ष एक अंतिम शांति समझौता करेंगे , ताकि वे बुश द्वारा निश्चित 2008 के अंत तक फिलिस्तीन देश की स्थापना की घोषणा कर सकें । दोनों पक्षों के लक्ष्यों में मतभेदों की मौजूदगी की हालत में उन की प्रथम वार्ता में स्वभावतः कोई सकारात्मक प्रगति नहीं हो पायी है ।

दूसरी तरफ , वर्तमात में ओल्मर्ट के सामने दो तरफ से आये दबाव मौजूद हैं । एक तरफ , सत्तारुढ़ गठबंधन के इजराइल हमारी जन्मभूमि नामक दल ने धमकी देते हुए कहा कि यदि इजराइल व फिलिस्तीन केंद्रीय सवालों पर वार्ता करें , तो वह मिली जुली सरकार से हट जायेगा , दूसरी तरफ , 2006 में इजराइल व लेबनानी हिजबल्लाह की मुठभेड की जांच पड़ताल विशेष कमेटी इसी माह की तीस तारीख को अपनी अंतिम रिपोर्ट सार्वजनिक करेगी । ये सब प्रत्यक्ष रूप से ओल्मर्ट सरकार के अस्तित्व पर असर डालेंगे । जहां तक फिलिस्तीन का ताल्लुक है कि गाजा पट्टी पर अब्बास का नियंत्रण फिर भी कमजोर बना हुआ है । शीघ्र ही आयोजित विपक्षी दलों का सम्मेलन ही ऐसी स्थिति की ठोस मिसाल है । हाल ही में सीरिया हमास , जिहाद और फिलिस्तीनी जन मुक्ति मोर्चे समेत कुछ विपक्षी दलों द्वारा अपनी राजधानी दमिश्क में सम्मेलन बुलाने पर राजी है , इस सम्मेलन में फिलिस्तीन की अंदरूनी राजनीतिक स्थिति और फिलिस्तीनी मुक्ति संगठन को सुधारने जैसे मामलों पर विचार विमर्श किया जायेगा ।

उक्त स्थितियों से तय हुआ है कि हालांकि केंद्रीय सवालों पर वार्ता अमरीका के दबाव में शुरू है , लेकिन निकट भविष्य में कोई भारी प्रगति होना फिर भी बहुत मुश्किल है ।