• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-15 14:39:36    
भारतीय प्रधान मंत्री ने चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी में व्याख्यान दिया

cri

चीन की यात्रा पर आए भारतीय प्रधान मंत्री श्री मनमोहन सिंह ने 15 तारीख को चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी में 21वीं सदी में भारत और चीन शीर्षक व्याख्यान दिया ।

उन्होंने अपने भाषण में कहा कि भारत और चीन को आर्थिक व व्यापारिक क्षेत्रों में दोनों देशों की आपूर्ति का लाभ उठाकर सहयोग करना चाहिए । उन्होंने कहा कि भारत के पास बड़ा बाज़ार और श्रेष्ठ सोफ्ट वेयर बनाने की क्षमता है, जबकि चीन के पास बड़ा बाज़ार व निर्माण उद्योग की क्षमता है । दोनों पक्षों के सहयोग से द्विपक्षीय आर्थिक व व्यापारिक संबंधों के तेज़ विकास के लिए मंच प्रदान किया जाएगा ।

श्री सिंह ने दोनों देशों से जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा, खाद्य पदार्थ सुरक्षा के क्षेत्रों में सहयोग करने, आतंकवादियों पर समान रुप से प्रहार करने तथा क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय मामलों में सहयोग को मज़बूत करने की अपील की ।

चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी के विशेषज्ञों व विद्वानों , चीन स्थित भारतीय दूतावास के कर्मचारियों तथा श्री सिंह के साथ चीन की यात्रा पर आए भारतीय दोस्तों समेत करीब तीन सौ लोगों ने श्री सिंह का व्याख्यान सुना ।