• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-14 19:08:39    
श्री वन चा पाओ और श्री मनमोहन सिंह के बीच बातचीत

cri

चीनी प्रधान मंत्री श्री वन चा पाओ ने 14 जनवरी को तीसरे पहर पेइचिंग में यात्रा कर रहे भारतीय प्रधान मंत्री श्री मनमोहन सिंह के साथ बातचीत की। दोनों पक्षों ने चीन-भारत संबंध और अन्य समान दिलचस्पी वाले अन्तरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर गहन रूप से विचारों का आदान-प्रदान किया।

श्री वन चा पाओ ने कहा कि वर्तमान में एशियाई और अन्तरराष्ट्रीय परिस्थितियों में गहरे परिवर्तन की पृष्ठभूमि में चीन और भारत के बीच संबंधों के सामने महत्वपूर्ण रणनीतिक मौका मौजूद है। वे श्री मनमोहन सिंह के साथ नई स्थिति में भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान करने को तैयार हैं।

श्री मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत चीन के साथ आपसी लाभ वाले सहयोग संबंधों के विकास पर बड़ा ध्यान देता है। दोनों देशों के सर्वोच्च नेताओं के बीच यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों के विकास को बढ़ावा दिया गया है।

श्री मनमोहन सिंह श्री वन चा पाओ के निमंत्रण पर 13 से 15 जनवरी तक चीन की सरकारी यात्रा पर हैं । यह वर्ष 2004 में प्रधान मंत्री बनने के बाद श्री मनमोहन सिंह की प्रथम चीन यात्रा है।