चीनी सहायक वाणिज्य मंत्री श्री छन चेन ने 14 जनवरी को पेइचिंग में आयोजित चीन-भारत अर्थतंत्र, व्यापार, पूंजी और सहयोग शिखर-सम्मेलन में कहा कि इस साल चीन भारत में वस्तुओं को खरीदने के लिए उपक्रमों का गठन करने की योजना बनाएगा।
श्री छन चेन ने कहा कि भविष्य में चीन और भारत के बीच आर्थिक सहयोग व व्यापार की विशाल संभावना है। दोनों देशों को पूंजी, संचालन और व्यक्तियों की आवाजाही में सुविधा लाने के लिए सक्रिय कदम उठाने चाहिए।
शिखर-सम्मेलन में उपस्थित भारतीय वाणिज्य मंत्री श्री कमल नाथ ने भारत में वस्तुओं को खरीदने में चीनी उपक्रमों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह भारत और चीन के बीच व्यापारिक प्रतिकूल संतुलन दूर करने के लिए लाभदायक है और दोनों देशों के बीच व्यापार के निरंतर विकास को बढ़ावा देगा।
सूत्रों के अनुसार वर्ष 2007 की जनवरी से नवम्बर तक चीन और भारत के बीच व्यापार में चीन के अनुकूल संतुलन 9 अरब डॉलर का रहा है।
|