
10 तारीख को पेइचिंग में आयोजित'वर्ष 2007 गरीबी-उन्मूलन चीन की यात्रा के चंदा पुरस्कार सम्मेलन 'में प्राप्त एक खबर के मुताबिक 'वर्ष 2007 गरीबी-उन्मूलन चीन की यात्रा 'की कार्यवाही से 27 करोड़ य्वान की राशि एकत्र की गयी , जिससे छह लाख लोगों को फायदा मिला है ।
'गरीबी-उन्मूलन चीन की यात्रा 'कार्यवाही वर्ष 2005 से चीनी गरीबी-उन्मूलन कोष के अनुमोदन से आयोजित की गयी । इस कार्यवाही का मकसद , समाज के विभिन्न जगतों , खासकर अमीर लोगों को गरीब क्षेत्रों में रहने वालों को सहायता देने के लिए प्रोत्साहित करना है ।
कार्यवाही के आरंभ के इधर दो सालों में कुल 70 करोड़ य्वान मूल्य की धनराशि एवं सामग्री एकत्र हो चुकी हैं , जिससे कुल 15 लाख लोगों की सहायता की गयी है ।
|