• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-13 18:51:52    
वर्ष 2007 में चीनी वाहनों के उत्पादन व बिक्री में तेज वृद्धि

cri
चीनी समाचार एजेंशी सिनह्वा की रिपोर्ट के अनुसार विश्व भर में वाहन बाज़ार की स्थिति अच्छी नहीं होने पर भी वर्ष 2007 में चीनी वाहनों के उत्पादन व बिक्री में तेज़ वृद्धि बरकरार रही । चीनी वाहन उद्योग संघ द्वारा 13 तारीख को जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2007 में चीन में 88 लाख से ज्यादा वाहनों का उत्पादन किया गया और साथ ही करीब 88 लाख वाहनों की बिक्री हुई, जो इतिहास में एक नया रिकोर्ड है ।

चीनी वाहन उद्योग संघ के आंकड़ों से पता चला कि वर्ष 2007 में चीनी वाहनों का उत्पादन 88 लाख 80 हज़ार था, जो इस के पूर्व वर्ष की तुलना में 22 प्रतिशत बढ़ गया । इस के साथ ही 87 लाख 90 हज़ार वाहनों की बिक्री की गई, जो इस के पूर्व वर्ष की तुलना में 21.8 प्रतिशत से अधिक रही ।

इस संघ के उप निदेशक श्री तुंग यांग ने कहा कि वर्ष 2001 के अंत में विश्व व्यापार संगठन में भाग लेने के बाद चीनी वाहनों के उत्पादन व बिक्री में लगातार छह वर्षों तक दो अंकों की वृद्धि बनी हुई है । अनुमान है कि वर्ष 2008 में चीन में एक करोड़ वाहनों का उत्पादन किये जाने की संभावना होगी ।