पेइचिंग सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो के प्रधान श्री मा जडं छ्वेन ने 12 तारीख को पेइचिंग में कहा कि वर्तमान में पेइचिंग ऑलिंपियाड के विभिन्न सार्वजनिक सुरक्षा कार्य सुभीतापूर्ण हो रहे हैं।
श्री मा जडं छ्वेन ने परिचय देते समय बताया कि पेइचिंग शहर ने देश के संबंधित विभागों के साथ ऑलिंपियाड के सार्वजनिक सुरक्षा की योजना बनायी है, ऑलिंपियाड के सार्वजनिक सुरक्षा संचालन व्यवस्था की स्थापना की, और 540 से ज्यादा मसौदे बनाये हैं। इस के साथ साथ, अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी परिस्थिति के मद्देनजर पेइचिंग ने आतंकवाद विरोधी आपात निपटारा के कमान की स्थापना भी की। पुलिस ने श्रेष्ठ सैन्य बल को इकट्ठे करके दुनिया में सब से समुन्नत विज्ञान व तकनीक व्यवस्था व उपकरण से अपने को लैस किया है , जिस से सार्वजनिक स्थलों के नियंत्रण और आतंकवादी कार्यवाई पर जवाबी प्रहार को बड़ी हद तक मजबूत किया जा सकेगा।
इस के अलावा, 2003 से पेइचिंग पुलिस ने ऑलिंपियाड के सार्वजनिक सुरक्षा अनुभव सीखने के लिए अनेक बार अपने कर्मियों को एथैन्स और सिडनी आदि ऑलिंपियाड के भूतपूर्व मेजबान शहरों में भेजा है।
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, चीनी सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के मंत्री श्री मंग च्येन जू ने 11 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक संबंधित बैठक में कहा कि चीनी सार्वजनिक सुरक्षा संस्था पेइचिंग ऑलिंपियाड के सार्वजनिक सुरक्षा कार्य को अच्छी तरह अंजाम देगी।
|