• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-12 17:26:42    
पाकिस्तान इस पर सहमत हुआ है कि अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक संसदीय चुनाव का स्वतंत्र रूप से निरीक्षण करेंगे

cri

पाकिस्तान की चुनाव समिति के सचिव श्री कन्वार मुहम्माद दिलशाद ने 11 जनवरी को इस्लामाबाद में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों को पाक संसदीय चुनाव का निरीक्षण करने के लिए पाकिस्तान के कोई भी जगह स्वतंत्र रूप से जा सकते हैं।

श्री कन्वार मुहम्माद दिलशाद ने कहा कि पाकिस्तान की चुनाव समिति उन सभी अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों को विशेष पास पत्र देगी, जिन्हें पाकिस्तान के संसदीय चुनाव का निरीक्ष करने की आशा है, ताकि वे स्वतंत्र रूप से मतदान स्थल देखकर मतदान व मत-गिनती का निरीक्षण कर सकें।

पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री, पीपुल्स पार्टी की अध्यक्षा बेगम बेनजीर भुट्टो की हत्या होने के बाद पूर्व योजना के अनुसार 8 जनवरी को आयोजित होने वाला पाक संस्दीय चुनाव 18 फरवरी तक स्थगित किया गया है। इस से पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति श्री मुशर्फ ने कई बार कहा कि संस्दीय चुनाव की स्वतंत्रता, न्यायिकता व पारदर्शिता को सुनिश्चित किया जाएगा और पाकिस्तान में चुनाव का निरीक्षण करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों का स्वागत किया जाएगा।