पाकिस्तान के गृहमंत्रालय के प्रवक्ता श्री चीमा ने 10 तारीख को पाकिस्तानी राष्ट्रीय टी वी स्टेशन के साथ साक्षात्कार में कहा कि पाकिस्तान का संबंधित विभाग वर्ष 2008 में देश की आतंकवादियों का सफाया करने की एक पूर्ण योजना बनाएगा।
श्री चीमा ने कहा कि चूंकि उग्रवादी धार्मिक संगठनों तथा उन के समर्थकों ने इधर के वर्षों में आत्मघाती विस्फोट घटनाओं में भाग लिया है और पाकिस्तान में अस्थिरता पैदा करने की कुचेष्टा की है, इसलिए, पाकिस्तान के संबंधित विभाग सुरक्षा के कदम मजबूत करेंगे, ताकि आत्मघाती हमलों को रोका जा सके।
श्री चीमा ने जोर देते हुए यह भी बताया कि 10 तारीख को पूर्वी पाकिस्तान के लाहौर में हुआ आत्मघाती हमला पुलिस के खिलाफ था, न कि वकीलों के खिलाफ।
|