• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-11 15:39:11    
पेइचिंग शहरी ओलिंपिक सांस्कृतिक कार्यवाही आयोजित करेगा

cri

29 वां ओलिंपिक खेल आगामी अगस्त माह में पेइचिंग में होगा । पेइचिंग ओलिंपिक आयोजन कमेटी ने 10 तारीख को पेइचिंग में यह घोषित किया कि जून से सितम्बर तक पेइचिंग रंगबिरंगी शहरी ओलिंपिक सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित करेगा , ताकि देश विदेश के पर्यटकों और पेइचिंग नागरिकों को ओलिंपिक सांस्कृतिक कार्यवाही में भाग लेने का मौका मिले तथा ओलिंपिक खेल का आनंद उठाने का मौका मिले और चीनी राष्ट्र की संस्कृति की वयापकता व गूढ़ता और साझी दुनिया साझा सपना वाला ओलिंपिक विषय प्रदर्शित हो जाए। पेइचिंग के अलावा ओलिंपिक के सह आयोजन शहरों में भी ओलिंपिक सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी ।

पेइचिंग 2008 विषयक शहरी ओलिंपिक सांस्कृतिक कार्यवाही का समन्वय सम्मेलन 10 तारीख को पेइचिंग में हुआ , सम्मेलन में ओलिंपिक खेल के दौरान पेइचिंग में ओलिंपिक सांस्कृतिक गतिविधियों के बंदोबस्त की योजना जारी की गयी । अनुमान है कि पेइचिंग ओलिंपियाड के दौरान विश्व के विभिन्न देशों से छै लाख खिलाड़ी , खेल अधिकारी और ओलिंपिक देखने वाले दर्शक आएंगे । पेइचिंग नागरिकों के साथ ओलिंपिक का आनंद उठाने , चीनी संस्कृति का प्रदर्शन करने तथा विभिन्न देशों के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान बढ़ाने के लिए पेइचिंग और ओलिंपिक के सह आयोजन शहर इस साल जून से सितम्बर तक सिलसिलेवार सांस्कृतिक गतिविधियां करेंगे।

पेइचिंग ओलिंपिक आयोजन कमेटी के सांस्कृतिक कार्य विभाग के प्रधान श्री चाओ तुंग मिंग ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यवाही ओलिंपिक कार्यवाहियों का एक अहम भाग है , साथ ही आयोजन देश की संस्कृति दिखाने और विभिन्न देशों में सांस्कृतिक आदान प्रदान का एक अहम मंच भी है। उन्हों ने कहाः

ओलिंपिक एक अन्तरराष्ट्रीय मंच है , जिस में विविध अन्तरराष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यवाहियों के माध्यम से चीन और विश्व की विविध संस्कृतियों के बीच आदान प्रदान का विशाल मंच कायम होगा और उत्साह , आनंद व अमनचैन का ओलिंपिक माहौल संपन्न होगा , विभिन्न देशों की जनता चीन और पेइचिंग के बारे में अपनी जानकारी बढ़ा सकेंगे और विभिन्न देशों के मेहमान व दर्शक , पेइचिंग निवासी और देशी विदेशी पर्यटक नजदीक से ओलिंपिक मेजबान शहर व देश की विशेष सांस्कृतिक वातावरण व सांस्कृतिक प्राकृतिक सौंदर्य महसूस कर सकेंगे , उच्च स्तरीय कला व ओलिंपिक के संदर्भ में अविस्मरणीय अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।

ओलिंपिक चौक सांस्कृतिक गतिविधि शहरी ओलिंपिक सांस्कृतिक गतिविधियों में एक अहम विषय है । 2008 ओलिंपिक के दौरान पेइचिंग के 120 से ज्यादा चौकों में सांस्कृतिक कार्यवाही आयोजित होगी । पेइचिंग संस्कृति ब्यूरो के प्रधान श्री श्यांग गङफ्यान ने परिचय देते हुए कहा कि इन मैदानों में तरह तरह की सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित होंगी । उन का कहना हैः

इन मैदानों में कलाकार और आम नागरिक एक साथ कला प्रदर्शन करेंगे, विशेष ओलिंपिक प्रदर्शनियां लगेंगी और देश के विभिन्न प्रांतों , केन्द्र शहरों तथा स्वायत्त प्रदेशों की जातीय संस्कृति प्रदर्शनी होगी , चौक में विशाल स्क्रिन खड़े किए जाएंगे , जिस से लोग आसानी से खेल प्रतियोगिताओं का आंखों देखा हाल देख सकेंगे । सांस्कृतिक गतिविधियों में स्वयंसेवक सेवा प्रदान करेंगे और ओलिंपिक यादगार वस्तुओं का आदान प्रदान क्षेत्र कायम होगा तथा पेयजल सेवा दी जाएगी ।

इन के अलावा पेइचिंग में मशाल रिले का समारोह और श्रेष्ठ चीनी सांस्कृतिक धरोहर प्रदर्शनी होगी । ये कार्यवाहियां शहर के सांस्कृतिक चौकों , पार्कों , संग्रहालयों , पुस्तकालयों और सीनेमा घरों में आयोजित होंगी ।

पेइचिंग ओलिंपियाड के दौरान दर्जनों विदेशी कला मंडलियां पेइचिंग में कला प्रदर्शन के लिए आएंगी । श्री चाओ तुंग मिंग ने कहाः

विश्व के विभिन्न स्थानों से 60 उच्च स्तरीय कला मंडलियां आएंगी , जिन में अमरीका , रूस , ब्रिटेन , आयरलैंड और भारत के राष्ट्र स्तरीय मंडली शामिल हैं । वे सिम्फोनी संगीत , आपेरा , नाटक , नृत्य नाटक समेत 142 रंगबिरंगे कार्यक्रम पेश करेंगे , जिन से विभिन्न देशों से आए मित्र पुरानी सभ्यता संपन्न चीन की अनूठी संस्कृति के अलावा अन्य देशों की श्रेष्ठ कला संस्कृति का लुत्फे ले सकेंगे ।

सूत्रों के अनुसान ओलिंपिक आयोजन शहर पेइचिंग के अलावा मौजूदा ओलिंपिक के सह आयोजन शहर शांगहांग , हांगकांग और थ्येनचिन आदि में भी समृद्ध सांस्कृतिक कार्यवाही आयोजित होगी ।