चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग य्वू ने 10 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन का मानना है कि वार्तालाप ईरानी नाभिकीय समस्या का समाधान करने का सब से अच्छा माध्यम है।
उसी दिन आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में सुश्री च्यांग ने कहा कि वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को राजनयिक प्रयास पर जोर देना चाहिए, गतिरोध को तोड़ना चाहिए,यथाशीघ्र वार्ता की बहाली करनी चाहिए, ताकि ईरानी नाभिकीय समस्या का दीर्घकालीन, चतुर्मुखी, चिरस्थायी व उचित समाधान करने की खोज की जा सके।
|