• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-10 15:53:23    
स्वतंत्र, न्यायपूर्ण व पारदर्शी संसदीय चुनाव का आयोजन होगाः श्री मुशर्रफ

cri

पाकिस्तान के राष्ट्रपति श्री मुशर्रफ ने 9 जनवरी को स्वतंत्र, न्यायपूर्ण व पारदर्शी संसदीय चुनाव आयोजित करने के अपने वचन को दोहराया, चुनाव में धांधली की किसी भी संभावना से इनकार दिया और कहा कि योजनानुसार 18 फरवरी को होने वाला संसदीय चुनाव दुबारा स्थगित नहीं होगा।

यह बात श्री मुशर्रफ ने यूरोपीय संघ के चुनाव पर्यवेक्षक दल के साथ मुलाकात में कही। मुलाकात में यूरोपीय संघ के पर्यवेक्षक दल के सदस्यों ने चुनाव की निष्पक्षता पर पाकिस्तान की कुछ राजनीतिक पार्टियों की चिंता की चर्चा की और आशा की कि पाकिस्तान स्वतंत्र, न्यायपूर्ण व पारदर्शी संसदीय चुनाव आयोजित करेगा।

श्री मुशर्रफ ने कहा कि स्वतंत्र पर्यवेक्षक और मीडिया चुनाव की प्रक्रिया का स्वतंत्र रूप से निरीक्षण कर सकेंगे। उन्होंने पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पाक संसदीय चुनाव समिति द्वारा उठाए जाने वाले कदमों से अवगत कराया।

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के महा निदेशक श्री बाराडी ने हाल में एक वक्तव्य जारी कर कहा कि पाकिस्तान के नाभिकीय हथियार संभवतः उग्रवादियों के हाथों में जा सकते हैं। इसे लेकर पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री सादिक ने 9 जनवरी को श्री बाराडी के वक्तव्य को निराधार व गैरजिम्मेदार बताते हुए कहा कि पाकिस्तान एक जिम्मेदाराना देश के रूप में अपने नाभिकीय संस्थापन पर कड़ाई से नियंत्रण रखे हुए है।