• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-10 15:36:01    
शांगहाई शहर सृजनात्मक उद्योगों के विकास को बढ़ावा देगा

cri

चीन के सब से बड़े औद्योगिक व वाणिज्यिक शहर शांगहाई देश के आर्थिक विकास और आर्थिक ढांचे के समन्वय के काम में बराबर अग्रिम स्थान पर रहा है । वर्तमान में शांगहाई शहर परम्परागत उद्योगों को आधुनिक उद्योगों में तब्दील करने के रास्ते की खोज कर रहा है और सृजनात्मक उद्योगों के विकास को तेज गति दे रहा है ।

शांगहाई शहर के केन्द्र में देश का एक बड़ा आकार वाला राजकीय उद्योग यानी शांगहाई मोटर गाड़ी ब्रेक कारखाना था , अब इस की जगह एक सृजनात्मक औद्योगिक उद्यान कायम हुआ है , जिस का नाम है नम्बर आठ सृजनात्मक औद्योगिक उद्यान । इस उद्यान के महा निदेशक श्री ह्वांग हान होंग ने संवाददाता से साक्षात्कार में कहा कि पुराने ब्रेक कारखाने का रूपांतर कर नए औद्योगिक उद्यान की स्थापना करना अपने आप में एक सृजन है । उन्हों ने कहाः

नम्बर आठ सृजनात्मक औद्योगिक उद्यान का समूचा ढांचा पुराने कारखाने के मूल रूप पर आधारित है , जिस से शहर में बीते औद्योगिक इतिहास का एक चिन्ह सुरक्षित कर बनाए रखा हुआ है । हमें नए सृजन के साथ साथ पुराने इतिहास की भी याद रखना चाहिए । लेकिन हम ने इस के भीतर की चीजों का भारी रूपांतर किया । रूपांतरण काम में बड़ी मात्रा में कांच और ईंट का इस्तेमाल किया गया । यों ये दोनों सामग्री बहुत आम होती हैं , लेकिन उद्यान के बाहरी रूप में इन चीजों से रूपांतर किये जाने के परिणामस्वरूप फैशनेबुल अहसास प्रदान किया गया है ।

फैशनेबुल और पुराने धरोहर के मिश्रित माहौल में नम्बर आठ सृजनात्मक औद्योगिक उद्यान ने विश्व के विभिन्न देशों के 70 से ज्यादा मशहूर कारोबारों को आकृष्ट किया , जिन्हों ने उद्यान में अपनी अपनी कंपनी खोली। चीन की लोक कला के अन्तरराष्ट्रीकरण में लगे योलुंग लोक कला सृजन केन्द्र उन में से एक है। इस के संचालन निरीक्षक श्री छन युसिन ने संवाददाता को बतायाः

सृजनात्मक काम में कार्यरत लोगों के लिए एक अनुकूल माहौल और वातावरण की आवश्यकता है । सामान्य आफिस में जब लोग काम करते हैं , तो नीची छत और तंग जगह के कारण उन्हें घुटन महसूस होता है । यह औद्योगिक उद्यान खुला हुआ है , जहां लोग ऐसी भावना में काम कर सकते हैं, जिस से नए सृजन के लिए प्रेरणा मिल सकती है।

वर्ष 2004 में शांगहाई में सृजनात्मक उद्योगों का विकास करने की अवधारणा पेश हुई , तब से अब तक के चार सालों के अल्प समय में शहर में नम्बर आठ सृजनात्मक उद्यान जैसे 75 सृजनात्मक उद्योग क्षेत्र कायम हो चुके हैं , जिन के दो तिहाई पुराने कारखानों का रूपांतर कर स्थापित किए गए हैं । सृजनात्मक उद्योगों के तेज विकास से शांगहाई में आर्थिक ढांचे की तब्दीली तथा औद्योगिक स्तर की उन्नती का एक झलक मिलता है । इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में शांगहाई म्युनिसिपल सरकार ने अतूल्य भूमिका अदा की है ।

नम्बर आठ सृजनात्मक उद्यान जहां स्थित है , वहां का लुव्वान डिस्ट्रिक्ट शांगहाई में सृजनात्मक उद्योग के प्रवर्तकों में से एक है । लुव्वान डिस्ट्रिक्ट की आर्थिक मामला कमेटी के उपाध्यक्ष श्री वांग रन ह्वा ने संवाददाता से कहा कि शांगहाई ने सृजनात्मक उद्योगों के विकास के लिए बहुत से समर्थन नीतियां लागू की हैं , सबसे महत्वपूर्ण नीति यह है कि नए सृजनात्मक उद्योग के विकास के लिए इस्तेमाल की भूमि का पूर्व औद्योगिक प्रयोग का स्वरूप नहीं बदला जाएगा । इस से कारोबारों पर पड़ा बोझ काफी हल्का किया गया। उन्हों ने कहाः

अहम नीति यह है कि मकानों का स्वामित्व नहीं बदला , वह औद्योगिक प्रयोग की भूमि बनी रही । यदि इस भूमि के लिए किसी को पांच छै करोड़ य्वान की राशि देना पड़ा ,तो कोई भी आना नहीं चाहता । जो नए सृजनात्मक काम करते हैं , उन के पास इतनी ज्यादा पूंजी नहीं है । इसलिए हमें उन का समर्थन करना चाहिए ।

शांगहाई ने इस कार्य के समर्थन के लिए अन्य सिलसिलेवार नीतियां भी बनायीं । 2005 से ले कर अब तक शांगहाई ने शांगहाई की सृजनात्मक उद्योग विकास पंचवर्षीय योजना और शांगहाई शहर के सृजन काम सूचकांक जारी किए , जिस से वहां सृजनात्मक उद्योगों के विकास के लिए मजबूत आधार तैयार किया गया है .

वर्तमान में शांगहाई के विभिन्न सृजनात्मक उद्योग उद्यानों में तीस से ज्यादा देशों व इलाकों की 3000 से अधिक कंपनियां आकर्षित हो चुकी हैं , जिन का वाषिर्क उत्पादन मूल्य 60 अरब य्वान से अधिक है और शहर के कुल उत्पादन मूल्य का 6 प्रतिशत बनता है ।