• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-09 15:34:59    
चीन और अमरीका के बीच नाभिकीय सुरक्षा सहयोग की मजबूती

cri

चीन और अमरीका के बीच नाभिकीय सुरक्षा सहयोग मंच आठ तारीख को पेइचिंग में हुआ । चीनी और अमरीकी नाभिकीय सुरक्षा अधिकारियों ने मंच में कहा कि भविष्य में दोनों देश नाभिकीय सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग और आदान प्रदान सुदृढ़ करेंगे और चीन द्वारा अमरीकी परमाणु बिजली घर की तकनीकों के आयात को मूर्त रूप देंगे । उन्हों ने वायदा किया कि दोनों देश नाभिकीय सुरक्षा की निगरानी व प्रबंधन में प्राप्त उपलब्धियों और अनुभवों का साझा उपभोग करेंगे , एक साथ मिल कर स्वच्छ व सुरक्षित नाभिकीय ऊर्जा के विकास वातावरण का निर्माण करेंगे और चीन अमरीका एवं दुनिया भर तक परमाणु बिजली उद्योग के स्वस्थ विकास को गति देंगे ।

वर्तमान में चीन का नाभिकीय ऊर्जा उद्योग तेज विकास के दौर में प्रवेश कर गया । चीन की मध्यकालीन व दीर्घकालीन परमाणु बिजली विकास योजना के अनुसार वर्ष 2020 तक चीन में परमाणु बिजली घर में जेनेरेटर सेटों की कुल क्षमता चार करोड़ किलोवॉट तक पहुंचेगी , तब चीन में परमाणु बिजली उत्पादन की कुल वार्षिक मात्रा दो खरब 60 अरब और दो खरब 80 अरब युनिट के बीच होगी । इस लक्ष्य के लिए आने वाले 13 सालों के भीतर चीन 41 ऐसे नए परमाणु बिजली जेनेरेटर सेटों का निर्माण करेगा ,जिस एक की उत्पादन क्षमता दस लाख किलोवॉट हो ।

चीनी राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण ब्यूरो के उप प्रधान , राष्ट्रीय नाभिकीय सुरक्षा ब्यूरो के प्रधान श्री ली कान चे ने मंच में कहा कि चीन परमाणु बिजली घरों के निर्माण व विकास में सुरक्षा को प्राथमिक स्थान पर रखेगा । उन्हों ने कहा कि चीन अमरीका से नाभिकीय सुरक्षा के बारे में और ज्यादा अनुभव ग्रहण करना चाहता है । उन्हों ने कहाः

अमरीका वर्तमान दुनिया में नाभिकीय ऊर्जा के विकास में सब से विकसित देशों में से एक है । दूसरे देशों की तुलना में अमरीका ने नाभिकीय सुरक्षा की निगरानी , आकलन , न्यायिक काम और आपात स्थिति से निपटने के क्षेत्र में बहुत से परिपक्व अनुभव प्राप्त किए हैं , जिन से हमें सीखना चाहिए ।

सूत्रों के अनुसार इधर के सालों में चीन और अमरीका के बीच नाभिकीय सुरक्षा तकनीक , नाभिकीय सुरक्षा निगरानी व प्रबंधन के क्षेत्र में संपूर्ण आदान प्रदान व सहयोग हुए है और समान दिलचस्पी वाले विषयों पर नाभिकीय सुरक्षा के बारे में सूचनाओं , विशेषज्ञों , प्रतिनिधि मंडलों और वैज्ञानिकों के आदान प्रदान हुए है और चीन ने अमरीका में नाभिकीय सुरक्षा प्रबंधन कार्य के बारे में प्रशिक्षण लेने के लिए अधिकारी भी भेजे हैं ।

चीन ने अमरीका की विस्टिंग हाउस कंपनी से ए पी –100 तीसरी पीढि की जो परमाणु बिजली जेनेरेटिंग परियोजना का आयात किया , उन का निर्माण चीन के चेच्यांग और शांतुंग प्रांतों में शुरू हो गया है । यह परियोजना दोनों देशों के बीच नाभिकीय सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग के लिए और ज्यादा मौका प्रदान करेगी ।

श्री ली कान चे ने कहा कि चीन और अमरीका दोनों समुन्नत नाभिकीय बिजली तकनीकों के आयात निर्यात और संबंधित सहायक मुद्दों पर परमाणु बिजली घर के स्थल , डिजाइन , निर्माण , परिक्षण और संचालन के दौर में नाभिकीय सुरक्षा की जांच व निगरानी करने में सहयोग करेंगे । उन्हों ने आशा की कि अमरीकी नाभिकीय प्रबंधन व नियंत्रण कमेटी चीनी राष्ट्रीय नाभिकीय सुरक्षा ब्यूरो को नाभिकीय सुरक्षा निगरानी व प्रबंधन के बारे में कानून कायदे , व्यवस्था , मानदंड , तकनीकी दस्तावेज , तथा नाभिकीय सुरक्षा जांच संबंधी सोफ्टवेयर के प्रयोग एवं अहम नाभिकीय सुरक्षा संयंत्र के निर्माण की निगरानी में संपूर्ण समर्थन व मदद दे सकेगी और नाभिकीय सुरक्षा जांच आकलन के बारे में परामर्श प्रदान करेगी और चीनी लोगों को प्रशिक्षित करेगी ।

मंच में अमरीकी नाभिकीय प्रबंधन व नियंत्रण कमेटी के अध्यक्ष डाक्टर डाले कलेन ने कहा कि चीन और अमरीका आगे नाभिकीय सुरक्षा निगरानी व प्रबंधन पर अनुभवों के आदान प्रदान के लिए सहयोग का मंच तैयार करेंगे। उन्हों ने कहाः

असल में चीन और अमरीका भविष्य में जिन परमाणु बिजली घरों का निर्माण करेंगे , उन की कुल संख्या विश्व के शेष देशों की कुल संख्या से भी ज्यादा होगी । मेरी आशा है कि अमरीकी नाभिकीय सुरक्षा निगरानी नियंत्रण कमेटी और चीनी राष्ट्रीय नाभिकीय सुरक्षा ब्यूरो इस साल इस क्षेत्र में विचार विमर्श करेंगे , औपचारिक रूप से द्विपक्षीय सहयोग व्यवस्था कायम करेंगे और इस क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देंगे ।

उन्हों ने कहा कि चीन हो या अमरीका हो , उन के पास शक्तिशाली नाभिकीय सुरक्षा निगरानी व प्रबंधन की क्षमका रखना नाभिकीय बिजली विकास के लिए भारी महत्वपूर्ण आधार है ।