चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग य्वू ने आठ तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक संवाददाता सम्मलेन में इस खबर की पुष्टि की कि 12 चीनी नागरिक कोरिया गणराज्य के गयोंग्गी प्रांत के इछैन शहर स्थित एक बर्फीले गोदाम में हुए विस्फोट में मारे गए हैं, और अन्य 1 घायल हुए है। कोरिया गणराज्य स्थित चीनी दूतावास का कार्य दल संबंधित मामलों का निपटारा करने के लिए घटनास्थल पर जा रहा है।
सुश्री च्यांग य्वू ने कहा कि दुर्घटना के बाद चीनी विदेश मंत्रालय और कोरिया गणराज्य स्थित चीनी दूतावास पूरी तरह हरकत में आए हैं और आपात व्यवस्था अपनायी है।कोरिया गणराज्य स्थित चीनी राजदूत और विदेश मंत्रालय के कांसुलट संरक्षण केंद्र के प्रधान ने भी अलग-अलग तौर पर कोरिया गणराज्य के समक्ष फौरी मामला उठाया है। चीन आशा करता है कि कोरिया गणराज्य यथाशीघ्र ही चीनी नागरिकों की हताहती की जांच करेगा, घायलों का इलाज करेगा, कारगर कदम उठाकर इस मामले का अच्छी तरह निपटारा करेगा। साथ ही चीन यह भी आशा करता है कि कोरिया गणराज्य कारगर कदम उठाकर बाद में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने देगा।
इस घटना के बाद चीनी विदेश मंत्रालय और कोरिया गणराज्य स्थित चीनी दूतावास ने जल्द ही आपात व्यवस्था लागू कर दी है। कोरिया गणराज्य स्थित चीनी राजदूत श्री नींग फू ग्वी और विदेशमंत्रालय के कौंसुलर गारंटी केंद्र के अध्यक्ष श्री ह फींग ने अलग-अलग तौर पर कोरिया गणराज्य के विदेश व वाणिज्य मंत्रालय और चीन स्थित कोरिया गणराज्य दूतावास को आपात प्रतिवेदन करके कोरिया गणराज्य से यह मांग की कि जल्द ही चीनी नागरिकों की हताहत स्थिति की जांच करके उन का उपचार किया जाए, संबंधित सवालों का समाधान करके कारगर कदम उठाए जाएं ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो । वर्तमान में चीनी विदेशमंत्रालय और कोरिया गणराज्य स्थित चीनी दूतावास इस घटना के विकास पर ध्यान दे रहे हैं।
कोरिया गणराज्य की 8 तारीख को सुबह की खबर के अनुसार प्रारंभिक जांच से यह पता चला है कि इस घटना में 57 हताहत हुए हैं।
|